Bigg Boss 15 Umar Riaz Evicted: बिग बॉस 15 में दर्शकों को हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैसे जैसे गेम आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे कॉम्पिटिशन और भी ज्यादा तेज होता जा रहा है. लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको बुरी तरह चौंका दिया. बिग बॉस ने सबको तगड़ा झटका देते हुए शो के सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी माने जाने वाले उमर रियाज को एलिमिनेट कर दिया है.
उमर के एलिमिनेशन से सभी हैरान रह गए हैं. उनके फैंस के साथ ही सारे सेलेब्स भी उमर के एविक्शन पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उमर रियाज के सपोर्ट्स इस एविक्शन के खिलाफ खुलकर कमेंर कर रहे हैं. फैंस के लिए यह इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि उमर ने टिकट टू फिनाले जीता था और गेम के वीआईपी मेंबर बन गए थे. एविक्शन की रेस में उनका अभी निकल जाना बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था. जाहिर है ऐसे में फैन्स का गुस्सा तो फूटना ही था.
हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया- ‘वे वही करते हैं जो वे करना चाहते हैं. वोट्स करवाओ और फिर निकाल दो. और बैश कर करके मेंटल हेल्थ भी खराब कर दो…अच्छा खेले तुम उमर. चौंकाने वाली बात नहीं है, हर सीजन में सेम होता है. इसलिए क्या ही वोटिंग अपील डाले और क्या वोट्स मांगे…” वहीं उमर के भाई असीम रियाज ने सिर्फ इतना ही लिखा है कि, “हम तुम्हारे साथ हैं उमर.’ साथ ही उन्होंने अपने भाई के गेम की तारीफ करते हुए लिखा ‘अच्छा खेले भाई.’
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…