Aishwarya Rai Roasts Host David Letterman Viral Video: सन 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से हैं जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों ऐश्वर्या भले ही फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव ना हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
दरअसल, कुछ साल पहले ऐश्वर्या, डेविड लेटरमैन के शो पर पहुंची थीं। यहां उनसे भारत को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब सुनकर होस्ट की बोलती तो बंद हुई ही साथ ही पूरे स्टूडियो में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। होस्ट ने ऐश्वर्या से पूछा, “क्या यह सच है कि आप अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं?” ऐश्वर्या ने कहा, “हां”! फिर होस्ट ने पूछा, “क्या भारत में बड़े होने के बाद भी अपने पेरेंट्स के साथ रहना कॉमन है?”
ऐश्वर्या ने बड़ी ही सरलता से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हाँ! भारत में अपने पेरेंट्स के साथ रहना कॉमन है, क्योंकि भारत में हमें अपने पेरेंट्स से डिनर पर मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ती”। ऐश्वर्या का जवाब सुनकर होस्ट आगे कुछ बोल नहीं पाए और साथ ही वहां बैठे दर्शक ऐश्वर्या की प्रशंसा में जोर-जोर से ताली बजाने लगे।
बात करें करियर की तो ऐश्वर्या आखिरी बार सन 2018 में फिल्म ‘फन्ने खान’ में दिखाई दी थीं। जल्द ही वे अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब-जामुन’ में अपने पति व बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…