Image Source: IndiaTV.com
Amitabh Bachchan Sells Off His Delhi House Sopaan: बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने अपने माता पिता के घर को बेच दिया है। साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित उनका ये घर ‘सोपान’ बरसों से खाली पड़ा हुआ था। अमिताभ की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन इसी घर में रहा करते थे। बिग बी के पास वैसे भी मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं। इसलिए उन्होंने अपनी दिल्ली की प्रॉपर्टी बेच दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने सोपान को करीब 23 करोड़ रुपये में बेचा है। इस घर को नीजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने खरीदा है। अवनी इसी एरिया में रहते हैं और बच्चन परिवार को करीब 35 सालों से जानते हैं। इस प्रॉपर्टी के बारे में अवनी ने कहा कि ‘ये एक पुराना कंस्ट्रक्शन था, इसलिए हम इसे ढहा कर अपने मुताबिक बनाएंगे। हम इस इलाके में बीते कई सालों से रह रहे थे और अपने एक लिए एक नई प्रॉपर्टी ढूंढ रहे थे। इसलिए जब हमारे सामने ये ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कह दिया और इसे खरीद लिया। सोपान, 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली है, जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले साल 7 दिसंबर को हुआ था।
बताया जाता है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन एक फ्रीलांस पत्रकार थीं, जो गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी का हिस्सा थीं। मुंबई जाने से पहले अमिताभ भी यहीं रहते थे। बाद में उनके माता-पिता भी वहीं रहने लगे। उनके जाने के बाद से इस घर में सालों से कोई नहीं रह रहा था। फिलहाल अमिताभ मुंबई के जुहू में स्थित ‘जलसा’ में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने फिल्म प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी से खरीदा था। जलसा करीब 10 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में फैला है। जुहू में ही अमिताभ का एक दूसरा बंगला प्रतीक्षा भी है, जहां वे मुंबई शिफ्ट होने के बाद अपने माता-पिता के साथ रहते थे। प्रतीक्षा को अमिताभ ने 1976 में खरीदा था।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…