Dharmendra Emotional Video Of Mohan Studio: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे उस स्टूडियो के बारे में बता रहे हैं, जहां पर कि उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ था। यह बताते हुए धर्मेंद्र बहुत ही दुखी भी हैं, क्योंकि उनके मुताबिक स्टूडियो जल गया था।
धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है, वह फिल्म गुड्डी का है। इस वीडियो में उनके साथ जया बच्चन और अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए इसके साथ यह लिखा है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है दोस्तों। गुड्डी में ऐसी ही चमक-दमक से पर्दा उठा था। दुखी दिल से बता रहा हूं कि मोहन स्टूडियो की यह स्टेज जल गई है… यहीं मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ था।
इस वीडियो में धर्मेंद्र फिल्म जगत के साथ जिंदगी की सच्चाई के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं। धर्मेंद्र के इस वीडियो को अब तक 870 लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं।
हाल ही में धर्मेंद्र इंडियन आइडल में भी दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए बड़े भावुक हो गए थे। धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म अपने 2 है, जिसमें वे सिर्फ सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ही नहीं, बल्कि अपने पोते करण देओल के साथ भी नजर आने वाले हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…