Dharmendra Has To Say About Bobby Deol’s New Post: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है बॉबी देओल के देश में लाखों फैंस हैं, अभिनेता अक्सर किसी न किसी वजह सुर्ख़ियों में छाये रहते है। अभी हाल में ही बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए है।
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो के जरिये बॉबी ने अपनी पसंदीदा जगह के बारे में बताया | वीडियो में बॉबी देओल एक रास्ते पर चल रहे है, जिसके इधर-उधर पेड़ और झाड़ियां मौजूद है और अभिनेता मुस्कुराते हुए कहती है “मुझे इन पेड़ों से प्यार है। ” उन्होंने इस वीडियो के हैशटैग में लिखा #Nature और कैप्शन में लिखा मेरी पसंदीदा जगह।
बॉबी देओल के इस वीडियो पर इनके पिता धर्मेंद्र ने कमेंट करके लिखा ” “Love you, Bobby. Keep it up” इसके अलावा फैंस भी बॉबी के इस वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे है।
बॉबी देओल एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक अच्छे पिता, पति और बेटे भी है। अभी कुछ समय पहले ही अभिनेता ने अपने बेटे आर्यमान और पत्नी तान्या देओल के साथ फोटो शेयर की थी। यह फोटो बॉबी ने अपने बेटे आर्यमान को मिस करते हुए पोस्ट की थी। इस फोटो के कैप्शन से समझा जा सकता है की बॉबी अपनी परिवार को कितना प्यार करते है।
अभी जल्द ही बॉबी देओल ने अपनी सीरीज “आश्रम” के एक वर्ष पूर्ण होने पर सेलिब्रेशन किया था। बता दें आश्रम में बॉबी देओल के किरदार ने कई लोगों को प्रभावित किया था। फैंस ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें की थी। बॉलीवुड से एक लम्बे ब्रेक के बाद अभिनेता आश्रम जैसी बेहतरीन सीरीज से कमबैक किया था।
अगर बॉबी देओल के करियर की बात करे तो इन्होने सोल्जर, गुप्त, रेस 3 जैसी सुपरहिट फिल्मे दी है। फ़िलहाल वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट “लव हॉस्टल” की तैयारी में जुटे है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…