Image Source - Instagram@AliaBhatt
Gangubai Kathiawadi Trailer: संजय लीला भंसाली की मूवीज हमेशा इतने भव्य स्तर पर बनाई जाती हैं कि उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का एक अलग ही अनुभव होता है। हम दिल दे चुके सनम से लेकर देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत तक उन्होंने अपना जो सिग्नेचर स्टाइल क्रिएट किया है वो शायद बॉलीवुड की किसी और फ़िल्म में देखने को नहीं मिलता। अपनी फिल्मों में वो किरदार के साथ ही मेकअप, ज्वेलरी और लोकेशन से लेकर म्यूजिक तक में रियलिटी को लेकर आने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार जो फ़िल्म वो दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं वो इन सबसे डिफरेंट होगी।
3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर से आपको अंदाजा लग सकता है कि आखिर एक्ट्रेस की जर्नी कैसे उन्हें ‘गंगूबाई’ बनाती है. इसके साथ ही वह एक पॉलिटीशन बनने की भी ख्वाहिश रखती हैं। ये फ़िल्म एक रियल लाइफ कैरेक्टर गंगूबाई कोठेवाली से प्रेरित है। गंगूबाई के ऊपर एक किताब भी लिखी जा चुकी है, माफिया क्वीन ऑफ मुम्बई. इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट में इस किताब की भी कुछ हद तक झलक देखने को मिलेगी। लीड कैरेक्टर का रोल आलिया भट्ट प्ले कर रही
टीजर जब रिलीज हुआ था तो अजय देवगन एक सीन में नजर आए थे। हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय का इस फिल्म में कैमियो रोल ही है. फिल्म में विजय राज की भूमिका एक धमाकेदार सरप्राइज है।
ट्रेलर देखकर ही पता चल रहा है कि आलिया भट्ट इस फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाने वाली है।. वहीं गंगूबाई के राईवल के रूप में विजय राज ने भी स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस दी है। कई सालों बाद जाकर संजय और अजय ने एक साथ फिल्म में काम किया है। जिससे फैन्स का एक्साइटेमेंट लेवल बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही फ़िल्म में सीमा भार्गव पहवा और जिम सर्भ की एंट्री भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
यह भी पढ़े – क्या पुष्पा फ़िल्म की सिग्नेचर हैंड स्टेप किसी की कॉपी है, देखिये ये वायरल वीडियो
इस फ़िल्म के ट्रेलर में जो सबसे पहली बात आप नोटिस करेंगे वो है फास्ट पेस बैकग्राउंड म्यूजिक और बहुत सारा ह्यूमर। अमूमन संजय लीला भंसाली की फिल्मों के ट्रेलर में ऐसा म्यूजिक या ह्यूमर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 60 के दशक के समय को दर्शाती ये फ़िल्म आपको एकदम अलग ही अंदाज में एंटरटेन करने वाली है। फ़िल्म के ट्रेलर को देख कर साफ पता चल रहा है कि इसमें भी भंसाली ने कॉस्ट्यूम से लेकर सेट पर एक एक चीज का पूरा ध्यान रखा है। ट्रेलर में आपको सारे डायलॉग एकदम दमदार अंदाज में सुनने को मिलेंगे। यह फ़िल्म 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…