Image Source:
Hansika Motwani and Sohail Kathuria wedding: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की 4 दिसंबर को शादी होने जा रही है। वे अपने बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया के साथ शादी के बंधन में बंध रही है। इन दोनों का विवाह 450 साल पुराने मुंडोता किले में संपन्न होने वाला है। 22 नवंबर से ही हंसिका के विवाह की रस्में आरंभ हो चुकी हैं। उनके शादी की पहली रस्म माता की चौकी थी जिसे कल यानी 22 नवम्बर को मुंबई में संपन्न किया। इस रस्म के समय हंसिका ने लाल रंग की मिरर वर्क साड़ी पहनी हुई थी जो उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा भी किया।
हंसिका मोटवानी 2 नवंबर 2022 को फ्रांस के एफिल टॉवर के सोहेल कथूरिया का मेरेज प्रोपोसल स्वीकार कर लिया था और तब उन्होंने सोशल मिडिया पर इसे अपने फैंस के साथ भी शेयर किया जिससे उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली। हंसिका की प्री-वेडिंग फंक्शन जयपुर में निभाई जाएगी। हंसिका के शादी के पहले रस्म में उनके काफी खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। केवल दोनों पक्ष के परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही इस रस्म के समारोह में शामिल हुए थे। हंसिका ने इस दौरान लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी और इस साड़ी को सूट करने लायक ईयरिंग्स और मांग टिक्का पहना हुआ था।
आपको हम बता दे की हंसिका मोटवानी के प्री वेडिंग फंक्शन का आरंभ दो दिसंबर से होने जा रहा हैं। इसके प्रथम दिन सूफी नाइट और हल्दी सेरेमनी का आयोजन तय किया गया है। उसके बाद अगले दिन यानी तीन तारीख को मेहंदी और संगीत के रस्मों का आयोजन किया गया है उसके बाद 4 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे। इसके अलावा हंसिका के विवाह में एक पोलो के मुकाबले का आयोजन किया गया है और एक कैसीनो
-थीम वाली आफ्टर-पार्टी भी आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी ने अपने फिल्मी करियर को आरंभ एक बाल कलाकार के रूप में किया था। वे शाका लाका बूम बूम जैसे टीवी शोज से नज़र आई थी जिससे उन्होंने अपनी पहचान हर घर में बना ली थी। वहीं ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत मूवी कोई मिल गया में भी हंसिका ने एक बाल कलाकार के रूप में काम किया। बात करे उनके बॉलीवुड के शुरुआत की तो उन्होंने फेमस गायक हिमेश रेशमिया की मूवी आपका सुरूर से बॉलीवुड के जगत में अपना कदम रखा। अभी हंसिका मोटवानी दक्षिण भारत के फिल्मों में ही ज्यादतर काम करती है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…