Hema Malini recreates iconic scene from Sholay on Hunarbaaz: हेमा और धर्मेंद्र की एवरग्रीन जोड़ी को सब खूब पसंद करते हैं. शोले में वीरू और बसंती की जोड़ी को कौन नहीं जानता? अब एक बार फिर से इस जोड़ी को रिक्रिएट किया जा रहा है. दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में गेस्ट के तौर पर एंट्री करने जा रही हैं. वहीं इस जोड़ी को फिर से रिक्रिएट किया जा रहा है.
हुनरबाज के शो के नए प्रोमो में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ड्रीम गर्ल गाने पर हेमा मालिनी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. शो पर शोले के उस सीन को रिक्रिएट किया गया जहां बसंती पहली बार वीरू से मिली थी. इसके लिए सेट पर तांगा और धन्नो को भी लाया गया. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज डबल होगा. शो में आई हैं हेमा मालिनी- द ड्रीम गर्ल.”
इससे पहले एक प्रोमो में, हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. इस प्रोमो को भी कलर्स टीवी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, “हार्मनी ऑफ द पाइन्स हेमा मालिनी को ट्रिब्यूट. इस वीकेंड पर करें, इस खूबसूरत मोमेंट को कैप्चर.”
बैंड ने अभिनेत्री के सम्मान में “हमें तुमसे प्यार कितना” गाना गाया था और उन्हें कुछ गुब्बारे भेंट किए थे. जिसके बाद हेमा ने कहा कि उनके पति धर्मेंद्र इस शो को काफी पसंद करने वाले हैं.
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…