Himanshi Khurana Asim Riaz Dance Wearing Sumo Wrestler Costumes: आसिम रियाज और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 के दिनों से ही चर्चा बटोर रहे हैं। इन दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया में हमेशा देखने के लिए मिलते रहते हैं। इसी तरह का एक और इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है, जिन्हें देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आसिम और हिमांशी दोनों ने सूमो रेसलर का कॉस्ट्यूम(Sumo Wrestler Costumes) पहन रखा है और फनी स्टाइल में दोनों डांस करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को वैसे तो आसिम रियाज(Asim Riaz) द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है, लेकिन इस वीडियो के इंस्टाग्राम रील को हिमांशी खुराना(Himanshi Khurana) ने भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने यह लिखा है कि मेरे बारे में लोग क्या सोचते हैं… और असली में मैं क्या कर रही हूं। यूट्यूब का लिंक भी हिमांशी ने शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि आसिफ और मैं पागल हैं।
अब तक कई म्यूजिक वीडियोज में साथ में काम कर चुके आसिम और हिमांशी के बीच अफेयर की चर्चा उनके बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद से खूब रही थी। इन दोनों को कई बार हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया है। साथ ही ईद के मौके पर आसिम के परिवार से हिमांशी के मिलने के बाद उनके अफेयर की खबरों ने और सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। फिलहाल तो फैंस इन दोनों के वीडियो का खूब आनंद ले रहे हैं और इस पर जम कर प्यार भी लुटा रहे हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…