Image Source: Tumblr/Instagram
Kangana Ranaut Begins Her Morning With A Furry Friend: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया में रखती रहती हैं। प्रकृति व जानवरों से कंगना रनौत का लगाव देखते ही बनता है। कंगना रनौत ने अपनी मंगलवार की सुबह की शुरुआत घुड़सवारी से की। इस दौरान वे अपने घोड़े का ख्याल भी रखती हुईं नजर आईं। कंगना रनौत को ऐसा करके देख उन्हें देखने वालों का दिल जरूर पिघल गया है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का एक अनोखा संदेश शेयर किया है। उन्होंने एक घोड़े के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि आज की सुबह मेरी दोस्त के साथ। यदि आपने कभी जानवरों को बिल्कुल अपनों की तरह प्यार नहीं किया है या फिर पेड़ों के कटते वक्त आपको उनके खून बहने का एहसास नहीं हुआ है, तो आपको अपने जीवन के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत ही जल्द वे अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना होने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल नजर आएंगी। कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी। साथ ही उनकी फिल्म थलाईवी(Thalaivi) भी आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…