Image Source: telanganatoday.com
Kangana Ranaut Karnataka Hijab Controversy Shabana Azmi: पिछले कुछ दिनों से देश में हिजाब को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस हिजाब कंट्रोवर्सी पर कंगना ने भी बयान दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि “अगर हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ। स्वंतत्र होना सीखो… न कि खुद को बांधकर रखना।” कंगना के इस कमेंट का अब शबाना आजमी ने जवाब दिया है।
कंगना के पोस्ट के जवाब में शबाना आजमी ने भी पोस्ट करते हुए लिखा है, “अगर मैं गलत कह रही हूं तो मुझे सुधार दीजिए लेकिन अफगानिस्तान एक धर्मशासित स्टेट है। जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत सेक्युलर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक था?!!”
इससे पहले जावेद अख्तर ने भी हिजाब विवाद पर अपना बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं हिजाब या बुर्का के पक्ष में कभी नहीं रहा। मैं आज भी अपनी बात पर अडिग हूं। लेकिन इसी के साथ मैं लड़कियों के छोटे से ग्रुप को डराने की कोशिश करने वाली बदमाशों की भीड़ की निंदा करता हूं। और वो भी वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे। क्या यही उनकी बहादुरी है, शर्म की बात है।”
कर्नाटक के उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में कुछ लड़कियों को क्लास में हिजाब पहनने से मना किया गया था। लड़कियों के विरोध के बाद कुछ लड़के भगवा गमछे पहनकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इसे लेकर देश भर में जगह जगह प्रदर्शन होने लगे। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…