Image Source: Youtube
Radhe Movie Trailer: बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान की अगली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है। इसके ट्रेलर को अब रिलीज कर दिया गया है, जो कि एक्शन से भरपूर है। सलमान खान(Salman Khan) के फैंस को फिल्म का ट्रेलर इसके लाजवाब डायलॉग्स के साथ एक्शन सींस की वजह से बहुत ही पसंद आ रहा है।
पूरे ट्रेलर में सलमान खान(Salman Khan) का एक्शन देखते ही बन रहा है। इसके अलावा विलेन के किरदार में रणदीप हुड्डा भी लाजवाब दिख रहे हैं। दिशा पटानी(Disha Patani) की ग्लैमरस भूमिका भी देखने लायक है। जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) भी इस फिल्म में बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिशा पटानी के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
यह भी पढ़े
कई डायलॉग्स ने रंग जमा दिया है। सबसे ज्यादा जो डायलॉग फैंस को पसंद आ रहा है, वह है- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता। आई विल क्लीन सिटी। एक और डायलॉग फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वह डायलॉग है- अभी तो सिर्फ 3 इंच घुसाया है। अगर अब कोई आगे बढ़ा तो उसके ब्लैडर की जगह उसका फेफड़ा होगा और लीवर की जगह किडनी।
गौरतलब है कि ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड हीरो 13 मई को रिलीज होने वाली है। प्रभुदेवा के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण हुआ है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…