Image Source: yogi kangana
Vote for Yogi, says Kangana Ranaut, watch video: उत्तर प्रदेश चुनाव के ऊपर इस वक्त हर किसी की निगाह टिकी हुई है। लोग अपने चहेते नेता का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान में 24 घंटे से भी कम समय बाकी है। सभी दल प्रचार के नए नए फंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गयी हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वोट देने की अपील की है।
अपने वीडियो में कंगना कह रही हैं, “हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनाव के कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार वोट है। याद रखें, हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। ऐसे में हमें उन्हें भर भर के वोट देने होंगे। जब भी जाएं तीन चार लोगों को साथ ले जाएं। याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम।”
कंगना पर शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन अपने इस नए वीडियो में वह साफ तौर पर बीजेपी को सपोर्ट करती दिख रही हैं। वीडियो में कंगना वाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन का सूट पहने दिख रही हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस पर लाखों लाइक के साथ ही साथ कमेंट आ रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…