Image Source: HerZindagi
Dhaakad Joins List Of Kangana Ranaut Flop Films: अपने बेबाक अंदाज से जानी जाने वाली कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर निढाल हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर कंगना को सोशल मीडिया पर इस फ्लॉप फिल्म के लिए बूरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। भले ही कंगना की ये फिल्म फ्लोप हो गई हो, लेकिन अभी भी उनके पास कई मौके है। वो ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। उनके पास ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ भी है।
कम्पटीशन की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को टक्कर दे रही थी। पहले ही दिन कार्तिक की फिल्म ने 14 करोड़ से साथ ओपनिंग करी, तो कंगना की फिल्म सिर्फ 1.25 करोड़ पर रह गई। देशभर में इस फिल्म को करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अगर कंगना की पिछली फिल्मों की बात करें तो ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ ने भी फिल्म धाकड़ से अच्छी पहले दिन की ओपनिंग दी है।
बूरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही कंगना को फैंस काफी कुछ सुना रहें हैं। किसी का कहना है कि ये कंगना कि लगातार 9वीं फ्लॉप फिल्म है, तो कोई कह रहा है कि कंगना के अंदर की नफरत उन्हें ही नुकसान पहुंचा रही है। तो किसी ने लिखा,”इससे ज्यादा भीड़ तो जेसीबी की खुदाई देखने आ जाती है”। वही किसी ने पूछा कि बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप देने के बाद भी फिल्में मिल रही हैं आपको। एक और यूजर ने लिखा, ‘कंगना प्लीज टिकट दिलवा दो, धाकड़ के शोज हर जगह हाउसफुल हैं, टिकट के लिए मारा मारी हो गई है।’
गौरतलब है कि कंगना ने फिल्म में एजेंट अवनी का रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी नजर आए हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…