Image Source - Youtube@Malwa Records
Kafila Punjabi Song Viral On Internet: शहनाज गिल का लेटेस्ट म्यूजिक सोशल मीडिया में इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। यही नहीं, यूट्यूब पर तो उनके थ्रोबैक पंजाबी सॉन्ग के लिए उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है। इसी तरह का शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का एक और गाना इन दिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। शहनाज गिल के इस गाने का नाम काफिला(Kafila) है।
दर्शक शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) के इस गाने को सुनकर मदहोश हुए जा रहे हैं। दरअसल 4 साल पहले शहनाज गिल का यह गाना रिलीज हुआ था, लेकिन धूम मचाना इसने अब शुरू किया है।
शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का पंजाबी सॉन्ग काफिला(Kafila Punjabi Song Viral On Internet) कितना अधिक लोकप्रिय हो गया है, इसे आप इसी से समझ सकते हैं कि 89 लाख से भी अधिक बार इस गाने को लोग देख चुके हैं। पूरी तरीके से प्रेम कहानी पर उनका यह गाना आधारित दिख रहा है।
साहिब कलेर ने काफिला गाने को अपनी आवाज दी है। गाने में शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है। मालवा रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़े
बादशाह के साथ शहनाज गिल का फ्लाई सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसने कि रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। बिग बॉस 13 के जरिए शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तो इस शो में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
बिग बॉस के बाहर निकलने के बाद से ही शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) के एक के बाद एक गाने रिलीज होते ही जा रहे हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…