‘RRR’ Song ‘Naatu Naatu’ Wins Golden Globe: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना ‘नाटू-नाटू’ साल 2022 के हिट गानों में से एक है। इस गाने का डंका सीधे अमेरिका में भी सुना गया। आरआरआर ने भारतीय सिनेमा का नाम ऊंचा किया है और इस वजह से 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘नाटू नटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। आपको बता दें कि गाने को म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया था। काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इस गीत को लिखा है।
‘नाटू-नाटू’ गाने ने न केवल भारतीयों को रॉक किया बल्कि अब इस गाने ने अमेरिका में भी पहचान बना ली है। आरआरआर टीम और सभी भारतीयों के लिए यह एक बहुत ही गर्व का क्षण था जब संगीत निर्देशक केरावनी पुरस्कार स्वीकार करने के लिए मंच पर पहुंचे। गीत ‘नाटू-नाटू’ ने प्रसिद्ध हॉलीवुड संगीत कलाकारों ‘टेलर स्विफ्ट’ और ‘लेडी गागा’ को पछाड़ते हुए पुरस्कार जीता है। ‘नाटू-नाटू’ गाने के अलावा दूसरे गाने भी बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुए। टेलर स्विफ्ट की कैरोलिना, पिनोच्चियो की सियाओ पापा, टॉप गन मेवरिक की होल्ड माई हैंड, लेडी गागा की लिफ्ट मी अप फ्रॉम ब्लैक पैंथर ये सभी गाने नामांकन में शामिल थे। भारत के एमएम कीरावनी हॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक आर्टिस्ट्स पर भारी पड़े। वर्तमान में फिल्म आरआरआर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर रही है। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 1200 करोड़ का बिजनेस किया है। एसएस राजामौली की आरआरआर ने ऑस्कर में भी दस्तक दी है। गोल्डन ग्लोब्स में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, फिल्म की टीम ने एक बड़ा जश्न मनाया। एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण, एमएम कीरावनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…