image Source: instagram
Urfi Javed Trolled for viral airport look: अपने अनोखे आंदाज और हमेशा चर्चा में रहनी वाली उर्फी जावेद एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई है। हमेशा की तरह अपने कपड़े और लुक से लोगो को चौंका देने वाली उर्फी इस बार भी लाइमलाइट में हैं। जहां एक बार फिर उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लिया। तो वहीं उर्फी के इस वीडियो ने लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं करने दिया।
बता दें कि एयरपोर्ट पर इस बार उर्फी नंगे पैर चलती हुई नजर आईं हैं। दरअसल, उर्फी गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पैर चलती हुई नजर आईं। जिसके बाद पैपराजी उर्फी से कहते हैं- उर्फी जी चप्पल? इसपर वो जवाब देती हैं मैं बहुत डरी हुईं हूं।
आगे उन्होंने पैप्स को बताते हुए कहा,” मैंने गोवा में इतनी मस्ती की अब आंखें नहीं खुल रही हैं। नंगे पैर ही एयरपोर्ट पर घूमने को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं हील्स लेकर आई थी, पर अब पहनने की हिम्मत नहीं हो रही है”।
सामने आए वीडियों में लोग उर्फी का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। लोग बोल रहे है कि चाहे जो हो जाए ये हर बार सुर्खियों में आने का मौका नहीं छोड़तीं। जहां एक यूजर मजाक उड़ाते हुए लिखता है- मन्नत मांगी होगी, नंगे पैर जाउंगी एयरपोर्ट। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अरे मैडम चप्पल तो पहन लेती।’
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…