telugu
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे कलाकार होते हैं जो अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। लेकिन प्रकृति का नियम है कि जिसे इस दुनिया में आना होता है वो इस दुनिया से जाता भी है। बता दें कि इस साल कई बॉलीवुड के और टीवी सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन सितारों में कुछ बाल कलाकार भी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि साल 2019 में वो कौन से सितारें हैं जो इस साल दुनिया को अलविदा कर गए हैं।
टीवी जगत का फेमस सीरियल ससुराल सिमर का और केसरी नंदन जैसे बेहतरीन धारावाहिकों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकें शिवलेख सिंह ने बहुत ही कम उम्र में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। टीवी जगत में उन्होंने काम करना शुरू ही किया था और वो कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच जाते, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि शिवलेख सिंह की एक कार हादसे में मौत हो गई थी। यह घटना इसी साल अक्टूबर महीने में घटी। शिवलेख की उम्र महज 14 साल थी।
शायद ही आपने इनका नाम सुना हो, ये वो धुरंधर थे जो टीवी के पर्दे के सामने नहीं बल्कि उसके पीछे काम करते थे। जी हां सोहन चौहान ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) सीजन सात और ‘मास्टर शेफ इंडिया’ (Master Chef India) सीजन छह जैसे फेमस टीवी सीरियल्स का निर्देशन किया था। सोहन की लाथ उनके मुंबई के रॉयल पाम्स तालाब, आरे कॉलोनी में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। वो घर पर अकेले ही रहते थे।
टीवी जगत के जाने –माने अभिनेता प्रतीश वोरा ने इसी साल अपनी दो साल की बच्ची खो दी। दरअसल उनकी बेटी की मौत खेलते-खेलते हो गई। बच्ची ने कोई खिलौना अपने मुंह में डाल लिया था जिस वजह से उसकी जान चली गई। स्पॉटब्वॉय वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान प्रतीश वोरा ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि, ‘उस दिन हम लोग पिज्जा खा रहे थे। मेरे कुछ दोस्त आए हुए थे। वास्तव में तो मेरी बेटी और पत्नी मुंबई में रहते ही नहीं हैं। दोनों राजकोट के रहने वाले हैं। यहां पर हॉलीडे पर आए थे। जब बेटी ने खिलौना निगला तो उसके मुंह में हाथ डालकर उसे निकालने की मैंने बहुत कोशिश की थी। उसने मुझे काट लिया क्योंकि शायद वह नर्वस हो गई थी। खिलौना उसके अंदर तक चला गया था। मेरा हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहा था। चंद मिनटों में ही चीजें हो चुकी थीं। मैं और पत्नी बच्ची को लेकर मीरा रोड अस्पताल गए। डॉक्टर ने रात के एक बजे तक उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए।’
टीवी जगत में बालकृष्ण के नाम से फेमस गोकुल साई भी इसी साल इस दुनिया को अलविदा कर गए। बता दें कि गोकुल बालकृष्ण की मिमिक्री करते थे और इसी वजह से वो काफी फेमस भी हो गए थे। लेकिन इस साल डेंगू की वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि गोकुल ने जी तेलुगू पर प्रसारित होने वाले मशहूर रियलिटी शो ड्रामा जूनियर्स में हिस्सा लिया था जिसके बाद वो फेमस हो गए थे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…