Abdu Rozik Meets Gadar Stars Sunny Deol and Ameesha Patel: तज़ाकिस्तान के अब्दु रोजिक आजकल भारत में काफी छाए हुए है। वे बिग बॉस 16 के एक प्रतिभागी के रूप में भी हाल में में नज़र आए थे। हालांकि उन्हें फाइनल से पहले ही एलिमिनेट कर दिया गया था। वे दिखने में बेहद प्यारे है यही कारण है कि सभी उनको चाहते हैं। अब्दु रोजिक के बिग बॉस से एलिमिनेट होने से उनके फैंस हैरान और निराश थे। लेकिन अब्दु रोजिक ने बिग बॉस के फाइनल में पहुँचकर अपने फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया। अब्दु के साथ ही सनी देओल और अमिषा पटेल भी बिग बॉस फाइनल में पहुँची थी। इन तीनों ने ही सलमान खान के साथ धमाल मचाया। बिग बॉस के फाइनल एपिसोड में गदर 2 फिल्म का प्रमोशन भी किया गया। इसी बीच आपको बता दे कि एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 का खिताब जीत लिया है।
सनी देओल के साथ अब्दू के कई वीडियो वायरल हो रहे है। एक वीडियो में अब्दु गदर मूवी के फेमस सोंग ‘मैं निकला गड्डी लेके’ के ऊपर नाचते हुए दिख रहे है। इसमें अब्दु कहते है, “मैं छोटा तारा सिंह हूं। मैं सकीना के लिए एक गिफ्ट लेकर आया हूं।” इसके बाद वे अमिषा पटेल को ताजमहल का एक शोपिस गिफ्ट के तौर पर देते है। गिफ्ट देते हुए वे गदर फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते है, “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा।”
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…