Image Source - Travelsworld.com/ asianage.com/ insidesport.co/ cricket.com.au
IPL Team Coaches Salary: आईपीएल मैच का क्रेज़ केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। स्कूपव्हूप की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सभी टीमों के कोच पर भी पैसे की बरसात होती है। कोच ना केवल टीम को ट्रेन करते हैं बल्कि उन्हें मैच के दौरान मुश्किल समय में हौसला भी देते हैं। आईपीएल 2020(IPL) की शुरुआत हो चुकी है इस साल सारे मैच यूएई में खेले जा रहे हैं। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि, किस टीम के कोच को कितनी फीस मिलती है।
ट्रेवर बेलिस 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंग्लैंड के कोच रह चुके हैं। इस बार आईपीएल में यह ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैदराबाद सनराइजर्स को ट्रेन कर रहे हैं। गौरतलब है कि, उन्हें इस टीम को ट्रेनिंग देने के लिए करीबन ढ़ाई करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं।
एक समय श्रीलंकाई टीम के शानदार खिलाड़ी रह चुके महेला जयवर्धने इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जानकारी हो कि, पिछले साल आईपीएल का सीजन जीतने के लिए मुंबई इंडियंस के पीछे इनकी मेहनत को काफी सराहा गया था। महेला को एक सीजन के लिए ढ़ाई करोड़ रूपये मिलते हैं।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर रह चुके हैं। एंड्रयू वर्त्तमान में आईपीएल की टॉप लिस्ट में शामिल टीम राजस्थान रॉयल के कोच हैं। राजस्थान रॉयल ही वो टीम है जिसने आईपीएल का पहला सीजन जीता था। हालाँकि एंड्रयू को इस टीम का कोच पिछले साल ही नियुक्त किया गया है। उन्हें एक सीजन का लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपया दिया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में रिकी पोंटिंग की गिनती की जाती है। आईपीएल 2020 में रिकी दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं, वर्तमान में दिल्ली को आईपीएल की नंबर टीम माना जा रहा है। इस टीम को ट्रेन करने के लिए रिकी पोंटिंग को साढ़े तीन करोड़ की राशि दी जा रही है। रिकी दिल्ली की टीम से साल 2018 से जुड़े हैं।
न्यूजीलैंड टीम के शानदार कप्तान रह चुके ब्रैंडन मैकुलम इस समय आईपीएल में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मेन कोच हैं। आईपीएल की शुरूआती सालों में 2008 से 2010 तक वो इस टीम के लिए खेल भी चुके हैं। मैकुलम को कोलकाता नाईट राइडर्स को ट्रेनिंग देने के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं।
अपने समय में भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट स्पिनर रह चुके अनिल कुंबले वर्तमान में किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम के कोच हैं। उन्होनें एक समय में भारतीय क्रिकटी टीम को भी ट्रेनिंग दी है। फिलहाल प्रीती ज़िंटा के मालिकाना हक वाले आईपीएल टीम के कोच होने के लिए उन्हें चार करोड़ की राशि दी जा रही है।
तो ये थे आईपीएल 2020(IPL 2020) के ऐसे कोच जिन्हें अपनी टीम को ट्रेनिंग देने के लिए करोड़ों की राशि दी जा रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…