मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने की जगह नहीं बल्कि रोज़गार और विकास का नया दरवाज़ा बन चुका है। सालों तक अवॉर्ड्स की झड़ी लगाने के बाद अब मध्य प्रदेश टूरिज़्म जन-आधारित विकास मॉडल में बदल गया है। आइए जानते हैं कैसे MP टूरिज़्म 2025 में नए मुकाम छू रहा है — और कैसे यह लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल रहा है।
2025 के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश टूरिज़्म का योगदान राज्य की GDP में 3–3.5% तक पहुंच चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य इसे 2028 तक 4–5% और 2047 तक 8–10% तक ले जाने का है। यह ग्रोथ सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि रोज़गार के अवसरों में भी दिख रही है।
TOI के अनुसार, ₹10 लाख के निवेश से करीब 90 नौकरियां पैदा हो रही हैं, जिसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के टूरिज़्म सेक्टर में होटल, रिसॉर्ट्स, ट्रैवल सर्विसेज, टाइगर रिजर्व्स के आसपास के लॉज और गाइड्स — सबमें रोजगार के मौके बढ़े हैं। खास बात यह है कि टाइगर रिज़र्व्स के पास बने लॉज में 80% कर्मचारी स्थानीय लोग हैं। इससे गांव के लोगों की कमाई बढ़ी है और उनकी ज़िंदगी में स्थायित्व आया है।
महिलाओं की भागीदारी भी खास रही है। होमस्टे, हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग और रूरल टूरिज़्म के जरिए महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं बल्कि अपने समुदाय की लीडर भी बन रही हैं।
भारत के बीचों-बीच बसे MP की कनेक्टिविटी इसका सबसे बड़ा फायदा है। यहां 6 एयरपोर्ट्स चालू हैं, जिनमें इंदौर और भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। रीवा और दतिया में भी नए एयरपोर्ट्स जल्द शुरू होने वाले हैं। PM श्री पर्यटन एयर सर्विस ने इन्ट्रा-स्टेट ट्रैवल को आसान बना दिया है। Invest MP GIS 2025 जैसे इवेंट्स से प्राइवेट इन्वेस्टमेंट भी टूरिज़्म में आ रहा है।
MP सरकार ने Ganga-Narmada Tourism Corridor के जरिए मध्य प्रदेश को प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों से जोड़ने का बड़ा कदम उठाया है। राम पथ गमन कॉरिडोर के जरिए श्रीराम से जुड़े स्थलों को भी एक यात्रा पथ से जोड़ा जा रहा है। यूपी के टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के साथ वर्कशॉप और टूर भी करवाए जा रहे हैं, जिससे रीजनल टूरिज़्म को मजबूती मिल रही है।
मध्य प्रदेश टूरिज़्म सिर्फ पोस्टकार्ड लोकेशन्स तक सीमित नहीं है। यहां हर टूरिस्ट के पीछे एक गांव, एक परिवार और एक समुदाय खड़ा है। ₹10 लाख के निवेश से 90 नौकरियां पैदा होती हैं — यह बताता है कि टूरिज़्म यहां एक नई क्रांति की शुरुआत कर रहा है।
Also Read: IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…