Image Source - Twitter@divyenndu/ Instagram@Anjum Sharma/ freepressjournal.in
अमेजॉन प्राइम की सबसे सफल वेब सीरीज मिर्जापुर 2(Mirzapur 2) रिलीज हो चुकी है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस वेब सीरीज का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था जिसमें तमचों की बिक्री को लेकर शुरु हुई कहानी में दो भाइयों के संघर्ष और मिर्जापुर में कालिन भईया के रुतबे को दिखाया गया था। मिर्जापुर का भूत लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था और ऐसे में पार्ट 2 का रोमांच देखने के लिए हर कोई उत्सुक्त है।
इस बार कहानी में मुन्ना भईया के पार्टी में तांडव के बाद गुड्डू पंडित और उसके अंदर जल रही प्रतिशोध की ज्वाला को दिखाया गया है। हालांकि इसमें कट्टा, तमंचा, गोला, बारूद सब पहले से ज्यादा देखने को मिलेगा। प्राइम वीडियो वालों ने शो को तय समय से पहले भले रिलीज कर दिया हो लेकिन रिव्यू के लिए जो दो एपीसोड समीक्षकों को भेजे गए, उसमें कई राज खुलने बाकी है।
कालीन भैया का मिर्जापुर(Mirzapur) के मिर्जा बने रहना इतना आसान नज़र नहीं आ रहा। लेकिन बाहुबली वाले दमदार किरदार में पंकज त्रिपाठी सबको भा गए हैं। ऐसे में उनका कट्टों का व्यापार कई चुनौतियों से गुजरने वाला है, इसकी झलक कहानी के शुरू में दिखा दी गई है। एक लाइन में कहें तो गालियों की बरसात के बीच ताबड़तोड़ गोलियां की कहानी का मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाइए।
इस बार की कहानी में घायल शेरों के प्रतिशोध को दिखाया गया है। गोली खाने के बाद गुड्डू पंडित बदला लेने के लिए बेकरार है। डिम्पी और गोलू का भौकाल सबको पसंद आने वाला है क्योंकि उनके हाथों में चूड़ियों की जगह अब कट्टों ने ले ली है और लड़कियों की ताकत नए रुप में दिखाई गई है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…