Image Source - Netflix
Ajeeb Daastaans Teaser: 16 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘अजीब दास्तान्स’।
काफी समय से चर्चा में चल रही इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘अजीब दास्तान्स’ का टीज़र(Ajeeb Daastaans Teaser) आख़िरकार लॉंच हो ही गया। 58 Sec के इस टीजर में केवल इतना ही साफ हो पाया कि फ़िल्म में 4 अजीब दास्तानें दिखाई जाएंगी, जो ढेरों ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होंगी। इसी के साथ फ़िल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो 16 अप्रैल है।
फ़िल्म के टीज़र में कई सारे जाने-माने चेहरे नज़र आ रहे हैं, जैसे ‘पाताल लोक’(Paatal Lok) के हाथी राम और हथौड़ा त्यागी यानी जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी, ‘डेल्ही क्राइम’ की शेफाली शाह, ‘लूडो’ की फातिमा सना शेख और लिटिल स्टार इनायत वर्मा, नुसरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, मानव कौल, तोता रॉय चौधरी, आदि। नेटफ़्लिक की माने तो इन कहानियों के ट्विस्ट आपको अंदर तक हिला कर रख देंगे और इनके किरदार आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या सही है और क्या गलत।
इस फिल्म में निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं शशांक खेतान(Shashank Khaitan), राज मेहता(Raj Mehta), नीरज घेवान(Neeraj Ghevan) और कायोज़ ईरानी(Kayoze Irani) व इसे प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने। फिल्म के टीजर लॉंच के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह टीजर जमकर वायरल हो रहा है और टीजर में दिखाए गए सस्पेंस ने लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुक्ता को काफी बढ़ा दिया है। अब लोग बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
फ़िल्म की कहानी क्या होने वाली है यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन फ़िल्म का मिज़ाज ज़रूर स्पष्ट हो गया है। साथ ही फ़िल्म की धमाकेदार स्टारकास्ट फ़िल्म के इंतजार को और लंबा कर रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…