Image Source - Instagram@suhanakhan546
सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और कमेंट्स को लेकर ट्रेंड होने वाली बॉलीवुड किंग शाहरूख की बेटी सुहाना(Suhana Khan) की एक नई तस्वीर सामने आई है। खास बात यह है कि इस बार सुहाना ने ये फोटो सोलो नहीं बल्कि अपने भाई आर्यन खान और कज़न के साथ खिंचवाई है। तस्वीर में एक बार फिर सुहाना हमेशा की तरह ग्लैमरस और ब्यूटीफुल नज़र आ रहीं लेकिन उनके साथ आर्यन का स्वैग का देखने लायक है।
दरअसल, सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी में ये फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने भाई आर्यन खान और कज़न आलिया छिबा के साथ किसी जगह पर हैं। फोटो में तीनों का अलग स्वैग देखने को मिला। सुहाना(Suhana Khan) ने व्हाइट रंग का टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है, जबकि आर्यन ग्रे कलर के हूडी में नज़र आए। वहीं उनकी कज़न भी व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट में दिखाई दे रहीं।
तस्वीर में भले ही सुहाना के साथ उनके भाई और कजन है लेकिन सुहाना के अंदाज को लोग और फैंस खूब पसंद कर रहे। सुहाना(Suhana Khan) की इस तस्वीर को उनके इंस्टाग्राम पर बने अलग-अलग फैन क्लब पोस्ट कर रहे हैं जिससे ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह भी पढ़े
बता दें कि सुहाना खान(Suhana Khan) अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। शाहरूख खान की बेटी अपनी पढ़ाई अमेरिका से कर रही हैं लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे और लॉकडाउन के कारण उन्हें मुंबई लौटना पड़ा था। माना जाता है कि बहुत जल्द ही सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…