Image Source: gqindia.com
Dhara 370 Kya Hai: 5 अगस्त 2019 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यह वही दिन है जब भारतीय जनता पार्टी अपने बेहद ही पुराने मुद्दे या कहें कि जनता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए कदम उठा चुकी है। आज केंद्र सरकार ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीनते हुए राज्य से धारा 370 हटाने की घोषणा कर दी है। राज्यसभा में इसकी घोषणा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में 370 के कई सारे खंड लागू नहीं होंगे। अब इसका सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग करते हुए अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। अमित शाह के इस ऐलान के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया। विपक्षी दल के नेता शोर-शराबा करने लगें। जम्मू कश्मीर के सांसद अपने कपड़े फाड़ कर विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख मार्शल को बुलाकर सांसदों को बाहर भेजा गया।
आपको बता दें कि धारा 370 हटाने से पहले ही केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में तैयारी पूरी तरह से कर ली थी। पिछले कुछ दिनों से भारी संख्या में वहां सुरक्षाबलों के जवान तैनात कर दिए गए थें। घाटी में धारा 144 लागू कर दी गई है और साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। राज्य की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सेटेलाइट फोन दिए गए हैं। ताकि केंद्र सरकार तक राज्य की हर एक सूचना पहुंचती रहे। धारा 370 हटाने का कदम उठाने से पहले केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को भी बंद कर दिया था।
आने वाले समय में यह देखना होगा कि धारा 370 हटाने के बाद राज्य में पैदा होने वाली बुरी परिस्थितियों से केंद्र सरकार कैसे निकलेगी और विपक्षी दलों को शांत करने के लिए केंद्र सरकार के पास अब आगे की क्या रणनीति है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…