हेल्थ

कैल्शियम की कमी के कारण हो सकती है यह आठ परेशानियां

Calcium Deficiency in Hindi: अमूमन लोगों को यही लगता है कि कैल्शियम की कमी के कारण इंसान के शरीर में जोड़ों की परेशानी और हड्डियों से संबंधित दिक्कतें आती हैं। लेकिन यह एक गलत अवधारणा है। दूध में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है तो आप सोच कर देखिए कि क्या दूध की जरूरत केवल हमारे हड्डियों को ही है। इसे आप एक उदाहरण के तौर पर अपने शारीरिक समस्या से जोड़कर देख सकते हैं। वैसे तो कैल्शियम की सबसे ज्यादा मात्रा में हमारी हड्डियों और दातों में पाया जाता है। शरीर में पाए जाने वाले करीब 90% कैल्शियम हमारे हड्डियों और दांतों में मौजूद होता है। कैल्शियम हमारे शरीर में मौजूद 1-1 कोशिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है। खासकर हमारे नर्व्स, ब्लड, मसल्स और हार्ट के लिए ये बेहद जरूरी है।

कैल्शियम से परिपूर्ण खाद्य पदार्थ हमारे शरीर के रक्त कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं। रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं, साथ ही डायबिटीज से बचाने में भी कैल्शियम का महत्वपूर्ण रोल होता है। यह तय नहीं है कि 1 दिन में एक व्यक्ति को कितनी मात्रा में कैल्शियम लेनी चाहिए। यह हर व्यक्ति के शरीर के ऊपर निर्भर करता है। एक तथ्य यह भी है कि हमारे देश में लोग कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन बहुत कम करते हैं।

लेग या मसल्स में क्रैंप

Inext Live

कई सारे लोग नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हुए प्रचुर मात्रा में प्रोटीन का सेवन करते हैं। उनके शरीर में होमियो क्लोमिन और पानी की उचित मात्रा होने के बावजूद भी मसल क्रैंप या लेग क्रैंप्स (जिसे पांव में मोच आना भी कहते हैं) कि समस्या होती है ऐसे में समझ जाइए कि यह आपके शरीर में कैल्शियम की कमी के संकेत हैं।

शरीर का कोई अंग सुन्न पड़ जाना( झनझनाहट)

Quora

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि ज्यादा देर तक किसी एक मुद्रा में बैठने या खड़े रहने से शरीर के किस अंग में झुनझुनी भर जाती है। लेकिन ऐसा बहुत कम मामलों में होता है। वैसे तो शरीर के किसी अंग में झुनझुनी का आना और भी कई सारी बीमारियों का लक्षण होता है। लेकिन कई बार यह शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होने के कारण भी होता है।

दांतों में दर्द (कैविटी की समस्या)

lifeberrys

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि हमारे शरीर में पाया जाने वाला 90 प्रतिशत कैलशियम दांतो और हड्डियों में होता है। तो ऐसे में जाहिर है कि अगर हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी होगी तो इससे दांतों में कैविटी के समस्या उत्पन्न हो जाती है।

कमजोर नाखून

samachar nama

शरीर में नाखून का निर्माण या उसकी खूबसूरती बने रहने के पीछे कैल्शियम का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शरीर में कैल्शियम की कमी होने से नाखून कमजोर पड़ जाते हैं। साथ ही यह फीके पड़ने लगते हैं। कई बार आपने पाया होगा कि कुछ लोगों के नाखून बेहद खुरदरा दिखते हैं। ऐसे में आप समझ जाइए कि यह शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हो रहा है।

नींद की परेशानी

nari

एक शोध में यह दावा किया गया है कि अच्छी नींद के लिए भी कैल्शियम बहुत जरूरी है।
इस शोध के तहत नींद से जुड़ी गतिविधियों और कारक का अध्ययन किया गया है। इसमें पता चला कि हमारी नींद न्यूरॉन के अंदर के कैल्शियम की गतिविधियों पर निर्भर होती है।

कुबड़ापन

Hindi Water Portal

कई सारे युवाओं के पीठ पर एक उभार सा आ जाता है। जिसे कूबड़ का शिकार होना कहते हैं यह विकार ज्यादातर वृद्धावस्था में होता है। लेकिन अगर शरीर में कैल्शियम की कमी हो तो यह युवाओं को भी हो जाता है।

यादाश्त की कमजोरी

Youtube

कैल्शियम की कमी के कारण कमजोरी और थकान की समस्या रहती है। जिसके कारण चिड़चिड़ापन भी हो जाता है और इंसान कई चीजों को याद नहीं रख पाता जिसका असर सीधे यादाश्त पर पड़ता है।

दौरा पड़ना

mycurehealth

जन्म के दौरान किसी चिकित्सा की कमी के कारण इंसान इस बीमारी का शिकार हो जाता है। क्योंकि कई मायनों में यह एक तरह की जन्मजात बीमारी है। लेकिन कई बार यह सोडियम और कैल्शियम की कमी के कारण भी होता है।

Facebook Comments
Mritunjay Tiwary

Share
Published by
Mritunjay Tiwary

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

2 days ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago