Sleepdr
How To Stop Snoring In Hindi: अक्सर सोने के बाद लोग क्या-क्या हरकत कर जाते हैं ये उन्हें पता भी नहीं होता। उन्हीं में एक खर्राटे होते हैं जो Health खराब होने के अलग-अलग तरह की कारणों से हो जाता है। खर्राटों के कारण कभी-कभी कई शादियां भी टूट जाती हैं क्योंकि एक मानता नहीं कि वो खर्राटे लेता है दूसरे की रातों की नींदे इनकी वजह से उड़ी रहती है। इसलिए खर्राटे एक सीरियस मामला होता है और इन्हें मानकर इसे दूर होने के उपाय हमें सोचना चाहिए।
जब कोई व्यक्ति सोता है औऱ अगर उस समय तेज वाइब्रेशन या आवाज आने लगे तो उन्हें खर्राटे कहते हैं। इसे अक्सर लोग हल्के में लेते हैं लेकिन ये कई सारी बीमारियां होने के कारण बन जाती है जिन्हें समय रहते हमें ठीक कर लेना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनाटॉमिकल स्टैंडपॉइंट में इस बात का खुलासा हुआ है कि थोड़े खुले अपर एयरवे (नाक और गले का भाग) जब आपस में फंसने लगते हैं तो खर्राटे की आवाज आती है। नींद में हम सभी के गर्दन की मांसपेशियां रिलैक्स मोड पर चली जाती हैं लेकिन कभी-कभी इतना रिलैक्स हो जाती हैं कि ऊपर के एयरवे बंद हो जाते हैं यानी बाहर जाने की नली सिकुड़ने लगती है। जब ऐसा होता है तो उस समय व्यक्ति के शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में ब्रेन को जागने का सिग्नल भेजता है और इसके कारण कई बार हमारी नींद अचानक खुल भी जाती है।
जिन लोगों के टॉनसिल, जीभ बड़े होते हैं या जिन लोगों की गर्दन के आस-पास वजन होता है उन्हें खर्राटे आने की संभावना बहुत अधिक होती है। नाक और जॉ का आकार भी खर्राटे आने का कारण बनता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 40 प्रतिशत एडल्ट को खर्राटे आते हैं।अक्सर मोटापा बढने से गले के ऊतकों का आकार बढ़ने गता है या गर्दन का मांस लटकने लगता है। लेटते समय एक्सट्रा मांस आने के कारण सांस की नली दबने लगती है और सांस लेने में परेशानी होती है, ये खर्राटे आने का मुख्य कारण होता है।
वैसे तो खर्राटे रोकने के कई उपाय होते हैं जो मेडिकल में काफी अलग-अलग तरीके के होते हैं लेकिन अगर हो सके तो आपको पहले अपने तरीके से भी इन्हें रोकने के उपाय कर लेने चाहिए। खर्राटा आना अपने आप में एक एम्बैरेसिंग होता है लेकिन क्या करें स्वास्थ्य पर किसी तरह का ज़ोर नहीं होता है। खैर आमतौर पर आप इन उपायों से अपने खर्राटों पर विराम लगा सकते हैं..
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…