Desi Mom Says Daughter’s Rs 35k Gucci Belt Looks Like A School Belt: सोशल मीडिया में कई बार ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी के लिए भी अपनी हंसी को रोक पाना नामुमकिन हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो एक मां-बेटी का है, जिसमें एक 35 हजार रुपये की बेल्ट को मां डीपीएस का बेल्ट बता रही हैं।
छबी गुप्ता नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छबी लग्जरी ब्रांड गुच्ची से एक बेल्ट लेकर आई हैं, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी मां अनीता गुप्ता गुच्ची लोगो वाली इस हरी और लाल रंग की बेल्ट निकालती हैं और छवि से पूछती है कि यह डीपीएस का बेल्ट है क्या? कितने का है ये?
छबी ने इसका जवाब देते हुए अपनी मां को बताया कि यह 35 हजार रुपये का बेल्ट है। यह सुनने के बाद तो मां के आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहता है। वे फिर से सवाल करती हैं कि क्या यह 35 हजार रुपये का है? आखिर ऐसी क्या खास बात है इसमें? रांची में जो डीपीएस है, यह तो उसके बेल्ट जैसा लग रहा है। यह जीजी इस पर आखिर क्या लिखा है? यह तो 150 रुपये में ही मिल जाता।
अनीता गुप्ता यहीं नहीं रुकती हैं। वे यह भी कहती हैं कि खाली हाथ में पैसा आ जाना चाहिए और बर्बाद होना चाहिए। बैकग्राउंड में छबी की हंसी भी सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया में यूजर्स इस वीडियो को पसंद करते हुए इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…