Chardham Yatra Opening and Closing Dates in 2022: हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अगर जीवन में चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाए. चार धाम की यात्रा हर हिंदू के लिए सौभाग्य की बात होती है. चारधाम यात्रा के लिए हर साल एक तारीख फिक्स होती है जिसमें यात्रा कब शुरू होनी है और कब समाप्त होनी है, उस तारीख को निर्धारित किया जाता है. चार धाम में गंगोत्री यात्रा, यमुनोत्री यात्रा, केदारनाथ यात्रा और बद्रीनाथ यात्रा शामिल होता है. अब इन सभी की यात्रा कब से शुरू होनी है और कब समाप्त होनी है, उसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं.
चारधाम यात्रा की शुरुआत आपको गंगोत्री मंदिर के दर्शन करके ही करनी होगी. गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई, 2022 को खोले जाएंगे. यहां से आप अपने चारधाम यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.
यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 3 मई, 2022 का दिन प्रशासन ने तय किया है. इस दिन आप यमुनोत्री के दर्शन करके अपने चारधाम की यात्रा को पूरा कर सकते हैं.
महादेव का विशाल मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई, 2022 को खुलेंगे. केदारनाथ में दुनियाभर से लोग महादेव के अनोखे रूप के दर्शन करने आते हैं और इस मंदिर के दर्शन करके ही आपके चारधाम की यात्रा पूरी हो सकेगी.
बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई, 2022 को खुलने की तारीख प्रशासन द्वारा तय की गई है. चारधाम की यात्रा अगर आप करना चाहते हैं तो इस तारीख को नोट कर लें, क्योंकि बद्रीनाथ के मंदिर में दर्शन करके ही आप अपने चारधाम यात्रा को पूरा कर सकते हैं.
चार धाम बंद होने की तिथियां भी मंदिर समिति ही तय करते हैं. चारधाम के समापन की तिथि अस्थायी रूप से 26 अक्टूबर 2022 को होगी, जो विजय दशमी या दशहरा के पहले शाम में तय की जाएगी.
गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर, 2022 को बंद किए जाएंगे. दीपावली के दिन यहां पर बहुत धूम होती है और उसके अगले दिन फिर कुछ समय के लिए कपाट बंद रहते हैं.
भाईदूज के समय पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. इसकी तारीख 24 अक्टूबर, 2022 को निर्धारित की गई है.
शीतकाल में केदारनाथ मंदिर के कपाट 24 अक्टूबर, 2022 को भाई दूज के समय में बंद किये जाएंगे. उस दौरान यहां बर्फबारी शुरू होती है जिससे मंदिर ढक जाता है.
शीतकाल के लिए 26 अक्टूबर, 2022 को बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद ये यात्रा अगले साल मई में शुरू हो सकती है. सर्दी के मौसम में यहां बर्फबारी होने के कारण कपाट बंद कर दिए जाते हैं
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…