khaskhabar
Dukan ka Vastu Shastra in Hindi: आज के समय में तकरीबन करोड़ों लोग व्यापार को अपनी आजीविका बनाये हुए हैं। किसी चीज का शोरूम, किराने की दुकान, दवा, स्टेश्नरी, गिफ्ट शॉप, कपड़े की शॉप, सोने-चांदी की दुकान आदि तमाम तरह के व्यापार हैं, जिसे लोग बहुत ही दिलचस्पी से करते हैं और उसी से अपना घर परिवार चला रहे हैं। हालांकि, व्यापार चाहे छोटा हो या फिर बड़ा उसे शुरू करने वाला बहुत सारे सपनों के साथ बड़े ही शौक से उसे शुरू करता है और इस उम्मीद से शुरू करता है कि उसकी दुकान या उसका व्यापार खूब चलेगा जिससे उसकी ढेर सारी कमाई होगी और वह अपनी तथा परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएगा। लेकिन अनेकों बार ऐसा भी देखा गया है कि तमाम प्रयासों और अत्यधिक परिश्रम के बावजूद भी उसे संतोषजनक सफलता नहीं मिल पाती है, जिसका सबसे प्रमुख कारण उसके व्यापारिक स्थल का वास्तु दोष भी हो सकता है।
जी हां ,वास्तु दोष! बताना चाहेंगे कि जिस प्रकार घर का निर्माण कराते समय वास्तु के नियम आदि का बहुत ही सावधानी से ध्यान रखना पड़ता है, ठीक उसी तरह से व्यापार करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी दुकान वास्तु सम्मत है अथवा नहीं। अगर किसी वजह से नहीं भी है तो उसमें किस हद तक सुधार किया जा सकता है ताकि आपको अपने व्यापार में और जीवन में किसी तरह की असफलता का सामना ना करना पड़े। बता दें, वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का प्रकृति के प्रत्येक कण पर प्रभाव पड़ता है। कोई माने या ना माने वे सिद्धांत सभी पर समान रूप से लागू होते हैं फिर चाहे वह आपका घर हो या व्यापार क्षेत्र या अन्य कोई स्थान। तो चलिये आज हम आपको बताते हैं दुकान, शोरूम, व्यापारिक प्रतिष्ठान के आसान से वास्तु के उपाय जिन्हें करके आप निश्चित रूप से लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
आपको पता होना चाहिए कि वास्तु शास्त्र में व्यापार में सफलता के लिए कई नियम और सिद्धांत बताए गए हैं और अगर उनका पालन वास्तु के नियम अनुसार किया जाए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि मकान हो या फिर दुकान सभी जगह पंचतत्वों की उपस्थिति होती है। पंचतत्वों का स्थान विशेष में सामंजस्य ही तो वास्तु विज्ञान है। अत: यह बात पूर्ण रूप से स्पष्ट है कि वास्तु के सिद्धांत सिर्फ घर को ही नहीं बल्कि दुकान आदि को भी प्रभावित करते हैं। दुकान में भी वास्तु का विशेष महत्व है। यदि आपकी दुकान वास्तु सम्मत है तो हर दृष्टि से शुभ परिणाम देता है। कई दफा ऐसा भी देखने और सुनने को मिलता है जब फलाना व्यक्ति की दुकान बीच बाजार में होने के बावजूद बिक्री ना के बराबर होती है, जिस वजह उसकी कोई आमदनी नहीं हो पाती है। घर में हमेशा कोई ना कोई नयी समस्या मुंह बाए खड़ी रहती है और नतीजा गृह क्लेश।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…