samachar nama
ICC Test Ranking: अभी तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में पहले पायदान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ( Steve Smith) को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पछाड़ दिया है और रैंकिंग में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। कोहली 928 अंकों के साथ नंबर वन पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ उनसे पाँच अंक पीछे हो गए हैं। उन्हे 923 अंक मिले हैं। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए डे नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में स्मिथ सिर्फ़ 36 रन ही बना पाए थे। इसी का नतीजा रहा कि कोहली ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं विराट से पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं।
भले ही स्टीव स्मिथ फिलहाल एक पायदान खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हों लेकिन आपको बता दें कि स्मिथ इसी साल अगस्त में एशेज सीरीज में नंबर 1 बल्लेबाज़ साबित हुए थे। हालांकि इससे पहले वो बॉल टैम्परिंग विवाद के चलते डेढ़ साल तक बैन रहे। लेकिन एशेज़ सीरीज़ से उन्होने धमाकेदार वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट में 144 रन जबकि मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार 211 रन बनाए थे। लिहाज़ा अपने इन्ही दो टेस्ट की बदौलत वो सीरीज़ में नंबर वन बल्लेबाज बने। लेकिन जब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली तो वो स्टीव स्मिथ के काफी करीब पहुंच गए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में विराट ने स्मिथ को पछाड़ दिया। वहीं अगर 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में स्मिथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस साल हुए टेस्ट मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल कोहली ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 58.06 की औसत से 871 रन बनाए हैं। जो उनके पिछले साल के प्रदर्शनों से काफी बेहतर है। अपने पूरे करियर में उन्होने 84 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वो 7,202 रन बना चुके हैं। जिसमें 27 शतक शामिल हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…