Patrika
Airtel: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने वाई फाई कॉलिंग फीचर (Wi Fi Calling Feature) को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ ही एयरटेल वाई फाई कॉलिंग सपोर्ट देने वाली भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। अब मोबाइल यूजर्स वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर पाएंगे। वहीं खास बात ये कि इसके लिए यूज़र्स को किसी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी। बस आपको इसके लिए वाई-फाई कॉलिंग विकल्प को एक्टिव करना होगा। चलिओ आपको इस वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
एयरटेल ने जो वाई-फाई कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है वो केवल दिल्ली-एनसीआर में ही उपलब्ध होगा। जो एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड के साथ काम करेगा। इसके इस्तेमाल से एयरटेल सब्सक्राइबर्स वाई-फाई नेटवर्क को इस्तेमाल में लाकर कॉल कर पाएंगे, किसी आम वॉयस कॉल की तरह। इसमें किसी तरह के किसी अलग ऐप की ज़रूरत नहीं है। बल्कि वाई-फाई कॉलिंग विकल्प को एक्टिव करना होगा। एयरटेल ने दावा किया है कि इस सेवा के ज़रिए जर्स इंडोर में मजबूत वाई-फाई नेटवर्क का फायदा उठाकर बेहतर कॉलिंग अनुभव पा सकेंगे।
एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग फीचर की बात करें तो ये सभी हैंडसेट में इस्तेमाल में लाया जा सकता है जिनमें वाई-फाई कॉलिंग फीचर उपलब्ध हो। लेकिन फिलहाल ये चुनिंदा फोन के साथ ही काम करता है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग फीचर को इनेबल करना होगा और एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग को इस्तेमाल में लाने के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर बिल्ड में अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा यूज़र्स को बेहतरीन नतीजे के लिए VoLTE को ऑन रखने का सुझाव दिया गया है। जहां तक डेटा खपत की बात है तो 5 मिनट के वाई-फाई कॉल में 5 एमबी डेटा की खपत होगी। अगर वाई-फाई नेटवर्क गायब हो जाता है तो वाई-फाई कॉल अपने आप VoLTE पर स्विच हो जाएगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को ना तो अलग से ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत है और ना ही एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सर्विस के लिए अलग प्लान लेने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके अलावा अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। वाई-फाई कॉल को किसी भी आम कॉल की तरह की इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा रिसीवर को इस कॉल के लिए अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग इनबेल करने की ज़रूरत नहीं होगी। नेटवर्क को लेकर भी कोई अतिरिक्त ज़रूरत नहीं है। Airtel Wi-Fi कॉल को किसी भी अन्य नेटवर्क पर किया जा सकेगा।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…