iOS 18 – Apple Intelligence Features In Hindi: कुछ दिनों पहले ही मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने साल के सबसे बड़े मेगा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) को आयोजित किया था। इस मेगा इवेंट में कंपनी ने Ios 18 के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल को भी लॉन्च किया। कंपनी ने इस टूल को Apple इंटेलिजेंस नाम दिया है। Apple का यह तूल आई फोन, मैकबुक और आई पैड में सपोर्ट करेगा।
Apple इंटेलिजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही दूसरा नाम है और ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि, यह आगामी समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन आर्टिफ़िशियल टूल बनकर उभरे। इस टूल के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान Apple ने कहा कि, भले ही यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, मगर इसके बावजूद यूजर्स की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) के दौरान Apple के अधिकारियों ने बताया कि, इस खास टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास खास डिवाइस होनी चाहिए। ये टूल्स सभी यूजर्स को फ्री में मिलेंगे, हालांकि इसके लिए सभी डिवाइस अपडेटेड होने चाहिए और जिन यूजर्स के पास ये अपडेटेड डिवाइस नहीं है उन्हें नए डिवाइस खरीदने पड़ेंगे।
WWDC 2024 के दौरान Apple के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि, Apple इंटेलिजेंस को सभी यूजर्स अपडेटेड आई फोन, मैकबुक और आई पैड में इस्तेमाल कर पाएंगे। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को नए डिवाइस खरीदने की जरूरत है। अपडेटेड मॉडल के आई फोन को खरीदने के लिए लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं, तो वहीं नए मैकबुक के लिए 80 हजार रुपए से अधिक खर्च करने की जरूरत है। जबकि एक अपडेटेड आई पैड करीब 60 से 70 हजार रुपए के बीच आएगा। Apple का यह खास टूल M सीरीज वाले प्रोसेसर की सभी डिवाइस में आसानी के साथ चलेगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…