hindustantimes
Google Pronunciation Feature: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने उच्चारण(Pronounciation) को लेकर परेशान रहते हैं…यानि अंग्रेज़ी हो या हिंदी अगर आप सही उच्चारण नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए गूगल (Google) ने एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर से फायदा ये होगा कि आप अपना उच्चारण चेक भी कर सकते हैं। और गलत होने पर खुद को सुधार भी सकते हैं
आपको बता दें कि गूगल ने इस फीचर के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ये एनालाइज किया जाता है कि किस वर्ड का प्रोननसिएशन यानि उच्चारण कैसे करना चाहिए। गूगल का स्पीच रिकॉग्निशन टूल आपके बोले गए शब्द को प्रोसेस करेगा और इसे एक्सपर्ट्स के उच्चारण के साथ मैच करेगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
वहीं ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा फिलहाल इंग्लिश यानि अंग्रेज़ी भाषा में ही मिलेगी। लेकिन आने वाले समय में लैंग्वेज का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वहीं ये फीचर फिलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर यूज किया जा रहा है और अभी ये केवल सिर्फ मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इसे और बेहतर बनाने के लिए इस फीचर में कुछ और ऑप्शन भी जोड़े जा सकते हैं। वहीं गूगल ने इस फीचर के साथ वर्ड ट्रांसलेशन और डेफिनिशन में भी कुछ बदलाव किए हैं। अब अगर आप किसी शब्द को ट्रांसलेट करेंगे तो गूगल उस शब्द से जुड़ी तस्वीरें दिखाएगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…