bgr
Google Stadia Launch: मोबाइल गेम के दीवानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंटरनेट ने गेमर्स को एक ग्लोबल परिवार का रूप देने में मदद की है। यानि अब दूरियां मायने नहीं रखती। भारत में बैठा कोई गेमर दूर विदेश में बैठे अपने किसी दोस्त के साथ आसानी से गेम खेल सकता है। वहीं अब इंटरनेट पर खेल के दीवानों के लिए मज़ेदार ख़बर है वो ये कि अब गूगल ने अपनी गेम स्ट्रीमिंग सर्विस ‘स्टेडिया’ (Stadia) को लॉन्च कर दिया है। हालांकि भारत में अभी ये सर्विस लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी चर्चा अभी से यही होने लगी है। वहीं शुरुआती दौर में यह सर्विस 14 देशों में लॉन्च की गई है। चलिए अब आपको इस गेम स्ट्रीमिंग सर्विस स्टेडिया की खासियत भी बताते हैं। लेकिन पहले आपको बताते हैं कि गेम स्ट्रीमिंग सर्विस स्टेडिया है क्या।
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि स्टेडिया एक गेम स्ट्रीमिंग सर्विस है। जो मार्च महीने में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इससे गेम के दीवानों को गूगल के इंटरफेस पर गेम खेलने की अनुमति मिल सकेगी।
जो बात गेमर्स को असहज कर रही है वो ये है कि बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी उनके हाथ खाली ही रह सकते हैं। अगर गूगल यह सर्विस बंद कर दे या सब्सक्रिप्शन जारी नहीं रख पाए तो गेमर के पास कुछ नहीं होगा। जो भी निवेश किया है वो सब शून्य हो जाएगा, अगर सर्विस किसी भी वजह से रुकती है। वहीं एक बात ये भी है कि जब तक ज्यादा लोग सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, तब तक गेमिंग का माहौल नहीं बन सकता है। ऐसे में गेमर्स के लिए ये वाकई बड़ी दिक्कत साबित हो सकती है।
जिन 14 देशों में ये गेम सर्विस लॉन्च की गई है उनमें बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, यूके और अमेरिका शामिल है। हालांकि भारत में अभी ये लॉन्च नहीं हुआ है। लॉन्च के समय Stadia पर जो गेम उपलब्ध होंगे उनकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है।
अगर आप गूगल स्टेडिया पर गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए 9.99 डॉलर यानी करीब 718 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि कीमत की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं अगर गूगल स्टेडिया की कीमत की बात करें तो ये 30 डॉलर यानी करीब 2,155 रुपये में आपको हो सकता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…