Image Source: The Economic Times
India’s first Apple store opens in Mumbai: आईफोन निर्माता कंपनी एपल ने आज देश के अंदर अपने पहले एपल स्टोर की शुरुआत कर दी है। एपल स्टोर का उद्घाटन एपल के सीईओ टिम कुक के द्वारा किया गया है। एपल के सीईओ टिम कुक ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एपल स्टोर का उद्घाटन करके भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। एपल का यह स्टोर 20 हज़ार वर्गफुट में फैला हुआ है और इसका डिजाइन काफ़ी शानदार और एनर्जी एफिशिएंट है। इस स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से तैयार किया गया है।
एपल स्टोर ने भारत में उस समय अपना पहला स्टोर खोला है जब उसे भारतीय बाजार में 25 साल पूरे होने को आए हैं। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के अलावा देश के अंदर एक नया स्टोर खुलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरूवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली में नया स्टोर खुलने वाला है। भारत की कड़ी विदेश नीति की वजह से एपल देश के अंदर अन्य बहुत सी योजनाएं लागु करने वाला है। एपल भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है।
देश के अंदर पहले एपल स्टोर का उद्घाटन कंपनी के सीईओ ने नए अंदाज में किया, टिम ने ख़ुद से दरवाज़ा खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया। एपल के सीईओ ने कहा कि “यह एक लंबी यात्रा रही है, मुझे ख़ुशी है की मैं भारत में एपल का नया स्टोर खोल रहा हूँ।”
इस स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से तैयार किया गया है, यानी पूरी तरह से यह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। एपल स्टोर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है जिससे की आर्टिफिशयल एनर्जी की मात्रा में कमीं आएगी।
देश का पहला एपल स्टोर बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में खुला है और यह स्टोर 20 हज़ार वर्गफुट में फैला हुआ है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस कॉम्प्लेक्स का मालिकाना हक़ रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है और स्टोर मासिक किराया करीब 42 लाख रुपये है। एपल ने इस जगह के लिए 11 साल का अनुबंध किया है और स्टोर का किराया प्रत्येक तीन साल में 15 प्रतिशत बढ़ जायेगा। इसके साथ ही कंपनी को रेवेन्यू शेयर का 2 प्रतिशत भी लैंड लॉर्ड को देना होगा और तीन साल के बाद यह 2.5 प्रतिशत हो जाएगी ।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…