techradar
ViVo U20 Launch in India: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में वीवो यू20(ViVo U20) लॉन्च करते हुए इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है। दो महीने पहले ही कंपनी ने वीवो यू10 भी लॉन्च किया था। और अब इसके अपग्रेड के तौर पर वीवो यू20 को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर से पर्दा हटा दिया गया है। चलिए आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी आपको उपलब्ध करवाते हैं।
अगर आप वीवो यू20 को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत अलग-अलग तय की गई है। वीवो यू20 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसकी कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। जिसकी कीमत 11,990 रुपए है।
वहीं खास बात ये है कि लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को एक हज़ार रुपये की छूट भी दी जा रही है। लेकिन ध्यान रखें कि ये प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए है। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन है और रिलायंस जियो सिम यूज करने पर 6000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। वीवो यू20 की सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…