ट्रेवल

मध्यप्रदेश जा रहे हैं तो अमरकंटक स्थित इन जगहों पर घूमना ना भूलें नहीं तो होता रहेगा अफसोस

Amarkantak Tourism in Hindi: अमरकंटक वह स्थान है जहां से नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उदगम हुआ है। अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है। इस स्थान से हिन्दुओं की आस्था जुड़ी हुई है। यही कारण है कि इसे एक पवित्र स्थल माना जाता है। मैकाल की पहाड़ियों में बसे अमरकंटक एक ऐसा स्थान है जहां भारी संख्या में लोग सालों भर घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह समुद्र तल से लगभग 1056 मीटर की उंचाई पर बसा हुआ है। यही वह स्थान है जहां विंध्य और सतपुड़ा की पहाड़ियों का मेल भी होता है यह स्थान चारो तरफ से टीका और महुआ के पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां से निकने वाली नर्मदा नदी पश्चिम की तरफ बहती है और सोन नदी पूर्व दिशा की तरफ बहती है। यहां बहने वाले खूबसूरत झरने खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाडि़यों और शांत वातावरण सैलानियों को अपनी ओर आकर्शित करते हैं। जो लोग प्राकृति से प्रेम करते हैं वह यहां आ कर कुछ वक्त व्यतीत करना काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं अमरकंटक का इतिहास हिन्दुओं की धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ा हुआ है। ऐसा कहते हैं कि भगवान शिव की पुत्री नर्मदा यहां से जीवनदायिनी के रूप में यहां से बहा करती है। यहां बने हुए कई सारे मंदिर माता नर्मदा को समर्पित है। यहां माता दूर्गा का भव्य मंदिर बना हुआ है, माता दुर्गा को नर्मदा की प्रतिमूर्ति मानते हैं। यहां कई सारे आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी भी पाए जाते हैं जो जीवन के लिए काफी लाभदायक होते हैं। तो चलिए इसी कड़ी में अब आगे जानते हैं कि अगर आप अमर कंचक जाते हैं तो ऐसी कौन-कौन सी जगहे हैं जहां आपको घूमना चाहिए।

कपिल धारा

tripadvisor

कपिल धारा एक बेहद ही विख्यात जलप्रपात है जो कि नर्मदा कुंड से लगभग 7 किलो मीटर की दूरी पर उत्तर पश्चिम दिशा में बसा हुआ है। यह धारा करीब 150 फूट उंचे पहाड़ से नीचे की तरफ गिरता है। शास्त्रों के मुताबिक कपिल मुनी ने नर्मदा जी की धारा को इसी स्थान पर रोकने का प्रयत्न किया था। जिसके बाद वह नर्मदा जी को रोकने में तो असमर्थ रहें लेकिन नर्मदा जी की चौड़ाई बढ़कर लगभग 20 फीट हो गई। यह स्थान बेहद ही सुगम है यहां पहुंच कर सैलानी काफी सुकून की अनुभूती करते हैं। जो शैलानी यहां नहीं आते हैं वह अपने अमरकंटक की यात्रा को अधूरा समझते हैं।

दूधधारा

travelmyglobe

दूधधारा नर्मदा जी का एक जल प्रपात है जो कि कपिलधारा से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर बसा है। यह घने जंगलों के बीच में बसा हुआ है। यहां आने वाले लोग इसकी मनोरम छटा में खो जाते हैं। इस जलप्रपात की उंचाई करीब 10 फुट है। हिन्दु धार्मिक पुराण में इस बात का जिक्र है कि इसी स्थान पर दुर्वासा ऋषि ने तपस्या की थी। जिसके बाद इसका नाम “दुर्वासा धारा” पड़ गया। लेकिन आगे चल कर इसके दुग्ध जैसे सफेद रंग के कारण इल जलप्रपात का नाम दुधधारा पड़ गया। मान्यता यह भी है कि रीवा राज्य के एक राजकुमार पर प्रसन्न होकर माता नर्मदा ने उन्हें दूध की धारा के रूप में दर्शन दिया था उसी समय से इस जल प्रपात का नाम दूध धारा पड़ गया। इस जलप्रपात के बारे में इसी तरह की कई सारी और भी कहानियों का जिक्र किया जाता रहा है।

भृगु कमंडल

tripadvisor

भृगु कमंडल नर्मदा नदी से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित है। इस स्थान को लेकर यह मान्यता है कि भृगु ऋषि ने यहीं बैठकर कठोर तप किया था। जिसके बाद उनके कमंडल से एक नदी की उत्पत्ती हुई इस नदी को करा कमंडल के नाम से भी जाना जाता है। यहां मौजूद चट्टान में कमंडल की आकृति भी नजर आती है। कुछ दूर तक स्वतंत्र बहने के बाद यह नदी नर्मदा में जाकर मिल जाती है।

माँई की बगिया

anuppur

जैसा कि इसके नाम से ही साफ कि यह एक बागीचा है। माँई की बगिया नर्मदा कुंड से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा की ओर स्थित है। यह बागीचा माता नर्मदा को समर्पित है। यही कारण है कि इसे ‘माँई कि बगिया’ के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इसी बाग से शिव पुत्री नर्मदा पुष्प चुना करती थी। इस बाग में आम और केले के साथ-साथ और भी कई सारे फलों के पौधे लगे हैं। यहां एक गुलाब का बागीचा भी है। जहां कई प्रजातियों के गुलाब और गुलबकावली के पौधे लगे हुए हैं। ऐसा कहा जाता था की गुलबकावली पूर्वकाल में एक सुन्दर कन्या के रूप में थी| गुलबकावली पुष्प के अर्क से नेत्र रोग के लिए औषधि बनायी जाती है जो नेत्र रोगियों के लिए लाभकारी होती है।

जय जालेश्वर धाम

youtube

जय जालेश्वर धाम ही वह स्थान है जहां से अमरकंटक की तीसरी नदी जोहिला नदी की उत्पत्ती हुई है। जालेश्वर धाम नर्मदा मंदिर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग को खुद भगवान शंकर ने स्थापित किया था। जिसके कारण इस स्थान को महा-रूद्र मेरू भी कहा जाता है। मान्यता यह भी है कि इस स्थान पर भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ वास करते हैं। इस मंदिर के पास ही सनसेट प्वाइंट भी है।

संत कबीर का चबूतरा

cpreecenvis

माता नर्मदा के मंदिर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम-दक्षिण दिशा की ओर एक स्थान है जिसका नाम संत कबीर चबूतरा है। ऐसी मान्यता है कि संत कबीर ने सबसे पहले यहीं आकर अपना डेरा डाला था। यहीं पर उन्होंने कठोर तप के माध्यम से सिद्धी प्राप्त की थी और फिर लोगों के बीच ज्ञान बांटने लगे। जो लोग कबीर को मानते हैं वह लोग इस स्थान काफी पवित्र मानते हैं। इस स्थान को कबीर चबूतरा के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप संत कबीर के साधना स्थली को जाना चाहते हैं तो आपको बतादें कि अमरकंटक से साधना स्थली के लिए एक सीधी पक्की सड़क जाती है। ऐसा कहा जाता है कि आज भी इस स्थान पर प्रातः काल दूध कई पतली धारा प्रवाहित होती है जिसे देखने के लिए दर्शनार्थी कबीर चबूतरा आते रहते है । अमरकंटक में इसके अलावा और भी कई सारे स्थल हैं जहां पर्यटक जा सकते हैं। यहां आने वाले लोगों को काफी शांति और मनोशक्ति की प्राप्ति होती है।

Facebook Comments
Mritunjay Tiwary

Share
Published by
Mritunjay Tiwary

Recent Posts

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 weeks ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 weeks ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

4 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

5 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

5 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 year ago