ज़रा हटके

लड़के की नाक लंबी निकली तो लड़की ने तोड़ दी शादी, लड़के ने किया केस

शादी टूटने की बहुत सी वजहें अक्सर दुनियाभर में सामने आती रहती हैं, मगर बीते दिनों बेंगलुरु में शादी टूटने की एक ऐसी वजह सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। जी हां, इस बार शादी टूटी है लड़के के लंबी नाक की वजह से। एक लड़की ने अपना रिश्ता इसलिए तोड़ दिया है, क्योंकि उसे पता चला कि लड़के की नाक लंबी है। ऐसे में उसने शादी करने से मना कर दिया। जिस किसी ने भी इसे सुना वह दंग जरूर रह गया। हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। लड़का इंजीनियर था। उसने लड़की पर केस दर्ज कर दिया।

लड़का बेंगलुरु, लड़की अमेरिका की

Guptajimarriage

लड़के का नाम रमेश है। रमेश 35 साल के हैं और बेंगलुरु में रहते हैं। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मेट्रोमोनियल साइट पर मुलाकात रश्मि से हुई थी। रश्मि अमेरिका में जॉब कर रही हैं। मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ही रमेश और रश्मि का रिश्ता लगभग तय हो गया था। कई महीनों तक ये दोनों ऑनलाइन ही एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इसके बाद बीते 13 अगस्त को रश्मि बेंगलुरु आ गई थीं। यहां एक होटल में इन दोनों की मुलाकात हुई। दोनों की बेंगलुरु में आपस में मुलाकात के बाद इनके परिवार वालों का भी मिलना हो गया।

30 जनवरी को होनी थी शादी

India

बीते 26 अगस्त को दोनों के परिवार वाले आपस में मिले और इसके बाद सगाई की तारीख पक्की कर दी। रमेश और रश्मि की सगाई बीते 9 सितंबर को हो गई। इसके बाद इनकी शादी की तैयारियां भी दोनों परिवारों में शुरू हो गई। रमेश के हवाले से मीडिया में बताया गया है कि रश्मि के पिता चाह रहे थे कि शादी बेंगलुरु में ना होकर तिरुमला मंदिर में हो। ऐसे में रमेश का परिवार इसके लिए भी मान गया, जबकि उनके अधिकतर रिश्तेदार बेंगलुरु में ही रह रहे हैं। रमेश की ओर से यह भी बताया गया है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की तारीख भी 30 जनवरी, 2020 तय कर दी गई थी।

दिया खर्च का हवाला

रमेश के मुताबिक शादी की तारीख तय हो जाने के बाद रश्मि अमेरिका लौट गईं। इधर रमेश भारत में ही रहकर अपनी शादी की तैयारियां करते रहे। उनके मुताबिक तिरुमाला में उन्होंने रूम से लेकर कैटरिंग आदि सबकी बुकिंग कर दी। उनके अनुसार उन्होंने एडवांस में एक लाख रुपये भी बुकिंग के लिए दे दिए। साथ ही लगभग चार लाख रुपये के कपड़े और उपहार आदि तक खरीद लिए।

फोन करके कहा, रिश्ता तोड़ रहे हैं

10tV

रमेश ने कहा है कि वे और उनके परिवार वाले इस शादी को लेकर बहुत खुश थे। इसलिए शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी। हालांकि, अचानक उनकी खुशियों को तगड़ा झटका लगा जब एक दिन अचानक से रश्मि के पिता का फोन आया और उन्होंने कहा कि वे इस रिश्ते को तोड़ रहे हैं। रमेश ने जब रश्मि को इस बारे में फोन किया और रिश्ता तोड़े जाने की वजह उनसे पूछी तो उसने रमेश का मजाक उड़ाते हुए उनसे कहा कि आपकी नाक कुछ ज्यादा ही लंबी और अजीब सी है। इसलिए मैं इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। साथ ही आपको अपनी नाक को सही कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करा लेनी चाहिए। रमेश ने कहा कि वे यह सुनकर हैरान रह गए। उनके परिवार का हरेक सदस्य भी यह सुनकर हिल गया।

दर्ज कराया केस

StudyBuzz

रमेश को यह सहन नहीं हुआ, क्योंकि रमेश के नंबर तक को रश्मि ने ब्लॉक कर दिया था। रश्मि को सबक सिखाने की रमेश ने ठान ली। उन्होंने रश्मि के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया और केस भी दर्ज करवा दिया। रश्मि के साथ उनके परिवार वालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 417 एवं 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस की ओर से जांच भी शुरू कर दी गई है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

3 weeks ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

9 months ago