ज़रा हटके

27 सालों से गरीबी में जी रहे शहीद के परिवार को मिला ये तोहफा, झोपड़ी बनी महल !

बॉर्डर पर हजारो सैनिक अपने परिवार से दूर तैनात रहते हैं। उनकी जिंदगी कब खत्म हो जाए ये बात वे खुद नहीं जानते और ना ही उन्हें ये पता होता है कि अब वे अपने घर कब जा पाएंगे। आजादी के बाद भारत ने ना जाने कितने वीर सरहद पर खोए और इन सबने अपने आखिरी प्राण तक दुश्मनों से लड़ाई की। बदले में हम उनके परिवार को क्या देते हैं दर-दर की ठोकर और बहुत से मामलों में सरकार भी कुछ नहीं करती है। ऐसे में मध्यप्रदेश का एक गांव शहीद के परिवार के लिए मिसाल बना है।

शहीद के परिवार को गांव वालों ने दिया तोहफा

27 साल पहले त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए मोहन सिंह की वीरता को देश का सलाम लेकिन इतने सालों से उनके परिवार को बस 700 रुपये भेजकर सरकार अपना फर्ज अदा कर देती है। अब शहीद की पत्नी राजू देवी और दो बच्चे 700 रुपये में गुजारा कैसे करें तो उन्हें मजदूरी करनी पड़ती है और झोपड़ी में रहना पड़ता है। सर्दी और बरसात में उन्हें बहुत परेशानी होती है लेकिन कोई उनकी मदद के बारे में सोचने वाला नहीं था। पत्नी ने सरकार से मदद भी मांगी लेकिन कोई उचित सुनवाई नहीं हो पाई। मध्यप्रदेश के देपालपुर तहसील के बेतमा गांव के लोगों ने शहीद जवान मोहन सिंह के परिवार के लिए जो भी किया है वो एक मिसाल कायम करने वाला काम है। दरअसल कुछ नवयुवकों ने पिछले कुछ सालों से देखा कि उन्हें उस टूटे हुए झोपड़े में गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा है। तो उन्होंने इसके लिए सरकार को एक पत्र लिखा लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

इसके बाद पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर सभी उनके झोपड़ी में गए और शहीद की पत्नी से राखी बंधवाई और कहा कि अगले साल एक खास तोहफे के लिए तैयार रहे। इसके बाद राखी के कुछ महीने पहले से ही घर बनवाने की तैयारी हो रही थी और स्थानीय लोगों ‘One Cheque-One Sign’ नाम का एक अभियान चलाया और करीब 11 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए और एक आलिशान घर बनवा दिया। घर की कीमत 10 लाख रुपये है औऱ बचे हुए एक लाख से शहीद मोहन सिंह सुनेर का पुतला बनेगा। इस अभियान से जुड़े विशाल राठी ने बताया, ”इस घर को बनाने में 11 लाख की रकम इकट्ठा की थी और हमने ये घर शहीद की पत्नी को रक्षाबंधन के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर भेंट किया है। शहीद की पत्नी ने हमें राखी बांधी और हमने उन्हें घर की चाबी दी। अब बची हुई रकम से हम लोग शहीद का पुतला बनवाएं और जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी उस स्कूल का नाम भी उनके नाम पर रखेंगे, जिससे उनके बच्चे शान से जी सकें।”

खास अंदाज में हुआ शहीद की पत्नी का गृहप्रवेश

 


आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि शहीद की पत्नी का गृह प्रवेश लोगों ने कैसे कराया। सभी ने अपना-अपना हाथ जमीन पर बिछा दिया और उसपर चलते हुए वो महिला घर तक पहुंची। आपको बता दें कि बीएसएस जवान मोहन सिंह सुनेर त्रिपुरा बॉर्डर पर तैनात थे और वहां दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए। इनके शहीद होने के बाद इनकी पत्नी को 700 रुपये पेंशन दी जाने लगी लेकिन इतने में तीन लोगों का गुजारा मुश्किल था। आसपास के लोगों ने उनकी शहादत का सम्मान करते हुए उनके परिवार को घर बनवाकर दिया है। अब देखते हैं कि सरकार इस परिवार के लिए क्या करती है।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

4 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago