Pakistani Man Tweet for Free Pizza: एक शख्स ने फ्री में पिज्जा पाने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया । तरीका इतना ज्यादा आकर्षक करने वाला था की उस शख्स और पिज्जा हट के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल एक पाकिस्तानी शख्स जोहाद ने मुफ्त में पिज़्ज़ा पाने के लिए डारेक्ट Pizza Hut को मैसेज किया , जिसमें उन्होंने लिखा एक एक्स्ट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और एक कोक के लिए कितने लाइक्स चाहिए होंगे, उनके इस मैसेज के लिए Pizza Hut ने रिप्लाई दिया 10,000 लाइक्स।
इसके बाद जेहाद ने अपनी इस बातचीत की स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर डाल दिया और लोगों से 10,000 लाइक्स के लिए अपील की। फिर क्या कुछ ही घण्टों में 10 हजार लाइक्स आ गए। जिसके बाद पिज़्ज़ा हट ने अपने वादे के अनुसार एक एक्स्ट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और एक कोक उस शख्स को भिजवाने को कहा।
लेकिन समस्या उस समय उत्पन्न हो गयी जब पिज़्ज़ा हट ने बताया की पिज़्ज़ा को डिलीवरी होने के लिए दो सप्ताह का समय लगेगा, और केवल लार्ज साइज का पिज़्ज़ा मिलेगा। इसके लिए जोहाद तैयार नहीं हुए उन्होंने लिखा- हमारी बात एक्स्ट्रा लार्ज पिज़्ज़ा की हुई थी, लेकिन केवल लार्ज पिज़्ज़ा नहीं चलेगा, और डिलीवरी होने के लिए दो सप्ताह का समय लगेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा।
इसके बाद जोहाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा “इसे भूल जाइये अपना पिज़्ज़ा अपने पास रखिये हमें नहीं चाहिए।” इसके बाद पिज़्ज़ा हट ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से लिखा की उन्हें मुफ्त पिज़्ज़ा के लिए कई सारे मैसेज आ रहे है। सभी ग्राहकों को रिप्लाई करना असंभव है और हमने एक्स्ट्रा लार्ज पिज़्ज़ा बनाना बंद कर दिया है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…