Woman Used Noodles To Make Scar: इंटरनेट पर अक्सर अजब गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिसमें लोग अपने अजीबोगरीब टैलेंट दिखाते नजर आते हैं। ऐसी वीडियोज को देखने वाले भी खूब पसंद करते हैं। फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में अक्सर महिलाएं आपको स्वेटर बुनती हुई या घरवालों की पसंद से कुछ गर्मा गरम खाना बनाती नजर आ जाएंगी। लेकिन एक महिला ने अपने इन दोनों टैलेंट को एक साथ मिक्स करते हुए गर्मागर्म नूडल्स से ही स्वेटर बुन डाला।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला चॉपस्टिक्स की मदद से नूडल्स की बुनाई करती नजर आ रही है। उसके सामने एक बाउल में पके हुए नूडल्स हैं, जिन्हें खाने की बजाय वो उनसे ‘स्वेटर’ बुन रही है। इस महिला की इस कमाल की क्रिएटिविटी देखकर इंटरनेट पर लोग भी हैरान हो गए हैं। इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा कि यहां चॉपस्टिक्स से नूडल्स पकड़े नहीं जाते और यह उससे स्वेटर बना ले रही हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे अद्भुत कला का नमूना बताया।
यह भी पड़े:
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…