Image source: onlymyhealth.com
DIY Rice Keratin Treatment In Hindi: कोरोना संक्रमण के कारण पिछले काफी समय से जिंदगी जैसे थम सी गई है। दुकाने बाजार सब बंद हैं, ऐसे में ब्यूटी पार्लर के ना खुलने के कारण लोग ठीक से अपने फेस, बॉडी और बालों की टेक केयर नहीं कर पा रहे। नतीजतन, प्रदूषित वातावरण और खानपान की वजह से स्किन और चेहरे की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। बालों को यदि ठीक प्रकार से पोषक तत्व ना मिलें तो वे रूखे और बेजान लगने लगते हैं और अपनी चमक भी खो देते हैं।
यदि आपके साथ भी यह समस्या आ रही है और पार्लर जाना आपको सेफ नहीं लगता है तो घबराएं नहीं। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं बचे हुए चावल से घर पर ही कैरेटीन हेयर मास्क बनाने का तरीका। इस घरेलू हेयर मास्क की खासियत यह है कि यह बेहद सस्ता व 100 फीसदी केमिकल फ्री है और इसके किसी भी प्रकार के कोई साइड इफैक्ट नहीं है। तो आइए जानते हैं घर पर ही बचे हुए चावल से कैरेटीन हेयर मास्क बनाने का तरीका।
बचे हुए चावल से कैरेटीन हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री –
सबसे पहले एक बड़ी कटोरी में चावल डालकर अच्छे से मथ लें और फिर इसमें अंडे का सफेद भाग, नारियल दूध और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब बालों को अच्छे से शैंपू कर यह हेयर पैक लगा लें और कंघी कर लें जिससे यह सारे बालों में सैटल हो जाए। लगभग 40-45 मिनट तक इस पैक को बालों में लगाकर रखें और बालों को खुला ही रहने दें ताकि यह अच्छे से सुख जाए। इसके बाद बालों को फिर से शैंपू कर लें। अब जब आपके बाल सूखेंगे तब आपको इनमें एक अलग ही चमक नजर आएगी और ये स्ट्रेट भी हो जाएंगे। ध्यान रहे कि इस ट्रीटमेंट के तुरंत बाद बालों में तेल ना लगाएं और करीब 3 दिन बालों को बिना तेल ही रहने दें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस हेयर थेरेपी को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
चावल में भरपूर मात्रा में विटामिन ‘बी’, विटामिन ‘ई’ और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है और इन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है।
तो देखा आपने घर पर बने ये बासी चावल जिन्हें आप खाने का मन ना होने पर अक्सर फेंक देते हैं, आपके बालों के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उम्मीद है आपको बालों को नेचुरली कैरेटीन करने का यह तरीका पसंद आया होगा और आपको इससे फायदा भी मिलेगा। अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…