Electrek
आखिरकार यामाहा ने अपने नए इलैक्ट्रिक स्कूटर EC-05 की पहली झलक दिखा ही दी। पूरी तरह नहीं लेकिन कुछ हद तक इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए बताया गया है कि यह स्कूटर अलग हो जाने वाली बैटरी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरने जा रहा है। जो कहीं भी आसानी से बदली जा सकेगी। इस बैटरी की चार्जिंग बेहद आसान होगी। इसके अलावा यामाहा के इस स्कूटर में बिना पावर वाली बैटरी को फुल चार्ज बैटरी के साथ आसानी से कहीं भी बदला जा सकेगा।
बीते साल यामाहा ने ताईवान की इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल निर्माता कंपनी गोगोरो के साथ साझेदारी की थी जिसमें गोगोरो इलैक्ट्रिक पावरट्रेन को यामाहा इलैक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध कराने का टारगेट था। ऐसे में दोनों कंपनियों ने काम को बांटा। EC-05 का डिज़ाइन यामाहा की देन है तो वही इस इलैक्टिक स्कूटर के पावरट्रेन और टेक्नोलॉजी पर गोगोरो कंपनी ने काम किया है।
वही भले ही यामाहा ने अपने इस नए इलैक्ट्रिक स्कूटर पर से पर्दा उठा दिया हो लेकिन अभी इस खास स्कूटर के खास फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल बस एक टीज़र वीडियो जारी किया गया है जिसमें स्कूटर का शानदार लुक सामने आया है। वही फीचर्स की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि ये स्कूटर करीब 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ेगा। जिसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। वही कहा जा रहा है कि यामाहा की इस नई बाइक EC-05 में दो 2170 लीथियम-आयन बैटरी लगाई जाएगी जिसमें से एक स्कूटर में लगी रहेगी तो दूसरी किराए की होगी। किराए की बैटरी को अलग किया जा सकेगा और किसी भी जगह पर आसानी से चार्ज या बदला जा सकेगा। स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
वही भारत में इस स्कूटर का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों को अभी और इंतज़ार करना होगा। क्योंकि यामाहा की EC-05 पहले ताईवान में ही उपलब्ध होगी। क्योंकि ताईवान में गोगोरो कंपनी पहले से ही 1000 बैटरी एक्सचेंज स्टेशन चला रही हैं जहां चार्जिंग और स्वैंपिंग आसानी से हो जाता है। ऑटो जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि EC-05 ताईवान में अगस्त 2019 तक लॉन्च हो सकती है। लेकिन भारत मे यामाहा इसे कब लॉन्च करेगी इसकी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…