Abhijeet Bichukale Fight With Devoleena: बिग बॉस में रोज नए नए ड्रामे होते ही रहते हैं जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता रहता है. अब इसी कड़ी में देवोलीना और अभिजीत के लव-हेट रिलेशनशिप ने घरवालों के साथ दर्शकों को भी कंफ्यूज कर दिया है. दोनों जहां एक पल में दुश्मनों की तरह लड़ते हुए नजर आते हैं, तो दूसरे ही पल दोनों फिर से स्पेशल फ्रेंड भी बन जाते हैं. साथ ही अभिजीत देवोलीना से फ्लर्ट करते भी नजर आते हैं जिसका वो बुरा भी नहीं मानतीं. लेकिन अब शो के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखने वाली है.
शो के प्रोमो में दिख रहा है कि अभिजीत टास्क के दौरान प्रतीक पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं- यही आदमी है दरिंदा. अभिजीत की इस बात पर प्रतीक गुस्से में कहते हैं- मैं तुम्हारे चेहरे पर जोर का पंच मार दूंगा. इस बात पर अभिजीत प्रतीक पर भड़क जाते हैं और शर्ट उतारकर माइक को हवा में लहराकर प्रतीक को उन्हें मारने के लिए चैलेंज करते हुए कहते हैं, “अगर एक बाप की औलाद है तो मार मुझे.”
अभिजीत के यूं प्रतीक से भिड़ने पर देवोलीना भी गुस्से में अभिजीत को खरी-खोटी सुनाने लगती हैं. देवोलीना गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है, “तेरे ऊपर तो थूकना ही चाहिए.” इसपर अभिजीत भी उनपर भड़कते हुए कहते हैं- तू बीच में क्यों आती है. बीच की बंदरिया.” यह सुनकर देवोलीना भी पलटवार करते हुए कहती हैं- “तू होगा बीच का बंदर.” यह सुनकर अभिजीत गुस्से में पानी की बोतल उठाकर देवोलीना पर फेंकने लगते हैं. लेकिन उमर आगे बढ़कर उन्हें रोक लेते हैं.
प्रोमो में देवोलीना और अभिजीत दोनों ही एक दूसरे को मारने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वहीं घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. गुस्से में देवोलीना घर में तोड़ फोड़ करने लगती हैं, और फिर रोते हुए बाथरूम में खुद को लॉक कर लेती हैं. सभी घरवाले उन्हें बाथरूम से से निकलने की रिक्वेस्ट करते हैं. लेकिन वो बाहर नहीं आती. साफ है दोनों की इस लड़ाई में दर्शकों का अपकमिंग एपिसोड में काफी मनोरंजन होने वाला ह
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…