Abhishek Bachchan Got Trolled While Sending Virtual Hugs: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की है खासियत है कि सोशल मीडिया में भी वे काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वे अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आ जाते हैं। कई मौकों पर अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स को भी ठीक-ठाक जवाब दिया है। इसी तरह का एक वाकया उनके साथ फिर से हुआ है।
अभिषेक बच्चन ने दरअसल एक ट्वीट करके यह लिखा था कि आप सभी के लिए मैं वर्चुअल हग्स भेज रहा हूं। आप सब मिलकर प्यार फैलाएं, क्योंकि यह वक्त की आवश्यकता है। #MaskOn
अभिषेक बच्चन का यह ट्वीट पूजा मेहता नाम की एक यूजर को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए यह लिख दिया कि हग्स भेजने के अलावा आप और कुछ क्यों नहीं करते? लोग ऑक्सीजन और बेड्स की कमी की वजह से मर रहे हैं। केवल हग्स ही पर्याप्त नहीं हैं सर।
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने इसका जवाब देते हुए यह लिखा कि मैं कर रहा हूं मैडम। यदि मैं सोशल मीडिया में पोस्ट नहीं डाल रहा, तो इसका यह मतलब नहीं कि मैं कुछ नहीं कर रहा। हम सभी अपनी तरफ से हर वह चीज कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं। परिस्थितियां बेहद खराब हैं। इसलिए मैंने सोचा कि थोड़ा सा प्यार और सकारात्मकता फैलाई जाए, जिससे कि मदद मिल सके।
यह भी पढ़े
इस तरह से अभिषेक बच्चन ने ट्रोल करने वाले यूजर को जवाब दिया है।(Abhishek Bachchan Got Trolled While Sending Virtual Hugs) हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल रिलीज हुई थी, जो कि ठीक-ठाक रिस्पांस प्राप्त करने में सफल रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…