Image Source - Twitter@ColorsTv
Aly Goni Gets Emotional Seeing His Mother: बिग बॉस 14 अपने फाइनल हफ्ते में पहुंच गया है। बिग बॉस 14 के गुरुवार के एपिसोड में हम यह देख सकते हैं कि कैसे सभी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को ऑफर के लिए कन्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने निक्की तंबोली के लिए यह ऑफर रखा था कि वह 6 लाख रुपये लेकर यह शो छोड़ कर जा सकती हैं। हालांकि निक्की तंबोली ऑफर ठुकराती हुई नजर आ रही थी।
अगर हम बिग बॉस के दिए हुए ख्वाहिश की बात करें तो इसमें राखी सावंत, रूबीना दिलाईक और अली गोनी जीत चुके हैं। हमने यह भी देखा कि राखी सावंत और राहुल वैद्य घर के कुछ गंभीर मुद्दों पर बात करते हुए नजर आए। रूबीना दिलाईक और राखी सावंत घर के कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए नजर आए, तो वही राहुल वैद्य ने घर की साफ सफाई पर सवाल उठाए।
गुरुवार के एपिसोड में जैसे ही घर में सुबह हुए वैसे ही राखी सावंत और अली गोनी एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए। दोनों की लड़ाई का मुद्दा कॉफी था जहां पर राखी सावंत ने कॉफी की खपत को लेकर अली गोनी पर सवाल उठाए। राखी सावंत ने कहा कि मुझमें है दम, अली गोनी तोड़ेगा तू सारे नियम? राखी सावंत ने राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के भी रिश्ते पर सवाल उठाए।
बिग बॉस के थिएटर रूम में अली गोनी(Aly Goni Gets Emotional Seeing His Mother) अपनी मां के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आए। मां से बातचीत के दौरान अली गोनी काफी भावुक होते हुए दिखे।
उन्होंने इमोशनल होकर अपनी मां से कहा कि अब उन्हें इस घर में और नहीं रहना है। अली गोनी अपने आंसू नहीं रोक पाए और अपनी फीलिंग अपने मां के साथ शेयर करते हुए दिखे।
यह भी पढ़े
बिग बॉस 14 के सभी घरवालों को पिज़्ज़ा भी दिया गया जिसे देख कर सब बेहद खुश हुए। एक खास बात हमें यह भी देखने आए कि बिग बॉस के घर में पहाड़ी गानों पर डांस भी हुआ। रुबीना के इशारों पर सभी घरवालों ने पहाड़ी गानों पर परफॉर्मेंस किया। राखी सावंत और राहुल वैद्य ने घर में एक फनी प्ले भी किया। राखी सावंत ने गोद में बच्चे को लेकर प्ले किया और राहुल वैद्य शराबी का किरदार निभाते नजर आए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…