Amitabh Bachchan at Rishi Kapoor Wedding: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं और कपूर फैमिली के लिए आज बहुत खुशियों का दिन है. ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) और नीतू कपूर के लाडले रणबीर कपूर आज फाइनली दुल्हा बन रहे हैं क्योंकि वे इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजबल बैचल थे. उनकी शादी भट्ट फैमिली की शहजादी और बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हो रही है. इनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों से है. वैसे कपूर खानदान की हर शादी चर्चा में रहती है और ऐसा ही रणबीर के पापा ऋषि कपूर की बारात के भी कई चर्चे हैं. उनमें से एक ये है कि ऋषि कपूर की बारात में अमिताभ बच्चन टूटे हाथ के साथ क्यों पहुंचे थे?
13 अप्रैल, 1980 को ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ शादी की थी. उस दौरान अमिताभ बच्चन चेन्नई अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे और एक हादसे के शिकार हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गाने की शूटिंग के दौरान वे रस्सी का सहारा लेकर स्लाइड करते हुए नीचे की तरफ जा रहे थे और अचानक रस्सी टूटी और अमिताभ बच्चन गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोट भी आई. मगर ऋषि कपूर उनके खास दोस्त थे तो बारात में भी जाना था इसलिए वे टूटे हाथ के साथ बारात में गए. अमिताभ बच्चन हाथ में प्लास्टर और बैंडेज लगाकर यार की शादी में पहुंचे और ये वाक्या बॉलीवुड के कुछ किस्सों में दर्ज हो गया.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…