Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Anniversary: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज से 49 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे। यह सब 70 के दशक में शुरू हुआ जब दोनों की एक दूसरे से ‘गुड्डी’ के सेट पर पहली मुलाकात हुई थी। दोनों की जिंदगी में शादी को लेकर कई उतार- चढ़ाव आए, लेकिन अपने रिश्ते को उन्होंने हर हाल में बचाया और संवारा।
दोनों की लव स्टोरी एक दम फिल्मी हैं। बताया जाता है अमिताभ बच्चन के पिता ने शादी के शर्त रखी थी। फिल्म ‘जंजीर’ के सेक्सेस की सेलिब्रेशन के लिए दोनों लंड़न जाना चाहते थे लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन ने शादी की शर्त रखी। जिसके बाद दोनों को को 24 घंटों के अंदर शादी करनी पड़ी और उसके बाद ही दोनों साथ में लंदन गए।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर साझा की हैं। जिसमें एक तस्वीर 1973 की दोनों की शादी की है। वहीं दूसरी तस्वीर में अमिताभ बच्चन सभी को धन्यवाद कहते हुए हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने ने लिखा, “जया और मेरी, विवाह जयंती पे जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूँ । धनयवाद ! सब को उत्तर न दे पाएंगे, इस लिए यहां प्रतिक्रिया, प्रतिवचन, स्वीकार करें।”
बताया जाता है कि इन दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में हंगामा मचा दिया था। वैसे तो उन्होंने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी था, लेकिन उन्होंने रेखा को एक बार खाने पर बुलाया था, जिस दौरान रेखा से उन्होंने कहा था कि ‘मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी’।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…