Image Source: Oneindia Hindi
Anupamaa Actor Nitesh Pandey Dies Of Heart Attack: अनुपमा शो की दीवानगी हर एक भारतीय घर में है और शो से जुड़े हुए सभी कलाकारों की दीवानगी भी देखने को मिलती है। अनुपमा शो से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है और उसमें बताया गया है कि अनुपमा की सहेली का किरदार निभाने वाली देविका के पति नितीश पांडे का निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गयी है और कोई भी इंसान इस खबर को अपनाने को तैयार नहीं है। चलिए जानते हैं कि अभिनेता की मृत्यु का कारण क्या है।
बीती रात अनुपमा फेम एक्टर नितीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट की वजह से दम तोड़ दिया है। अभिनेता नितीश पांडे की उम्र महज 51 वर्ष थी। नितीश लम्बे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा में भी देखा जाता था। अब उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उनके फैंस भी शोक में डूब गए हैं और यह खबर सोशल मीडिया सहित हर एक जगह जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी।
मशहूर राईटर सिद्धार्थ नागर ने अभिनेता नितीश पांडे की मौत की खबर की पुष्टि फेसबुक पोस्ट के जरिए की। बाद में मिडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि नितीश किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे और वहां पर रात के करीब 1:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद हमें पता चला की सिद्धार्थ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…